Life StyleTop News

जैन सोशल ग्रुप की परिवारिक पूल पार्टी हुई, प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरण करे

ग्वालियर-: जैन सोशल ग्रुप ग्वालियर द्वारा मस्ती और धमाल से भरपूर पारिवारिक पूल पार्टी का आयोजन ग्रीन पेटल रिजॉर्ट शिवपुरी लिंक रोड पर किया गया। बारिश के मौसम का आनंद व पारिवारिक संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी में जहां सदस्यों ने अपने सप्ताहांत की थकान को अलविदा किया, वही मस्ती व हास्य में डूबी कई प्रतियोगिताएं का आनंद भी लिया। पार्टी में पूल मस्ती के साथ-साथ सदस्यों ने डीजे मस्ती, सरप्राइस गेम, स्पोर्ट्स गेम्स के जरिए अपने कौशलों का प्रदर्शन भी किया।

जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि बारिश के मनोरंजक गीतों पर थिरकते हुए युवा व बच्चों ने पिकनिक स्थल की खूबसूरती को और भी बहाल कर दिया। पूर्ण सामाजिक उद्देश्यों से ओतप्रोत जैन सोशल ग्रुप ग्वालियर सदस्यों के व्यक्तित्व विकास व कौशल के विकास के लिए सदैव प्रतिबंध है। इस हेतु समय-समय पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन के तहत एक राखी देश के वीरों के नाम, स्वतंत्रता दिवस फैंसी ड्रेस, पोस्टर मेकिंग, जन्माष्टमी फैंसी ड्रेस का आयोजन किया था। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। पारिवारिक पूल पार्टी में संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट मनोज कुमार जैन, संरक्षक संजय कुमार जैन व सगुन चंद जैन, अध्यक्ष डॉक्टर याशी जैन, सचिव रोहित जैन, कोषाध्यक्ष अजय कागदी उपाध्यक्ष प्रमोद जैन रसीला, सह सचिव नीरज जैन, दिव्या जैन अरविंद मोदी रविंद्र जैन बाबा प्रदीप जैन अमित जैन मनीष जैन अतुल जैन दीपक जैन सागर जैन सौरभ जैन एवं प्रवक्ता सचिन जैन विशेष रूप से उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close