Top Newsप्रदेशमध्य प्रदेश
समाज को नई दिशा देता है, कवि-पं.राजनारायण बोहरे आचार्य ‘दुर्गेश’ स्मृति सम्मान समारोह
अजाक थाना उप पुलिस अधीक्षक राजू रजक को शाॅल, श्रीफल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया

दतिया। जिला साहित्य परिषद के तत्वावधान में उनाव रोड़ स्थित कार्यालय में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी आचार्य ‘दुर्गेश’ स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाँ. लोकेन्द्र सिंह नागर थे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कहानीकार राज नारायण बौहरे ने की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर डाॅ. आर.पी.गुप्ता रहे। सर्वप्रथम माँ सरस्वती व आचार्य ‘दुर्गेश’ के चित्र पर उपस्थित अतिथियों ने माल्र्यापण किया। तत्पश्चात स्वागत भाषण व वार्षिक प्रतिवेदन संस्था के प्रमुख पं.कमलकांत शर्मा ने प्रस्तुत किया। लगातार 49 वर्ष से चल रहे इस कार्यक्रम में देश के लगभग 650 कवियों, साहित्य प्रेमियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान हो चुका है। संस्था इस पुनीत कार्य को पूर्ण मनोयोग से करती है