Top Newsप्रदेशमध्य प्रदेशशिक्षा
दतिया में अभियोजन विभाग की ओर से अभियोजन दक्षता समवर्धन की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

दतिया : पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में अभियोजन विभाग की ओर से अभियोजन दक्षता समवर्धन की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक दतिया श्री अमन सिंह राठोर की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस दतिया श्री कमल मौर्य एवं ज़िला अभियोजन अधिकारी श्री रमेश चंद्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य अभियोजन की प्रक्रियाओं को और बेहतर बनाना साथ ही पुलिस द्वारा किए जा रहे समन , वॉरंट की तामिली को और बेहतर बनाना और किस प्रकार आरोपियों के विरुद्ध चल रही अभियोजन प्रक्रिया को और श्रेष्ठ करने के लिया और क्या किया जाना चाहिए इस पर बुलाए गए विषय विशेषज्ञ द्वारा कार्यशाला में अपने विचार व्यक्त किए गए। एक दिवसीय कार्यशाला में ज़िले की सभी कोर्ट में लगे कोर्ट मोहर्रिर, थाना से लगे कोर्ट मुंशी, और थाना के cctns ऑपरेट करने वाले कर्मचारियों और अभियोजन विभाग के सहायक ग्रेड 3 सहित कुल 57 प्रतिभागी सम्मिलित रहे।