Top Newsप्रदेशमध्य प्रदेश

ग्वालियर में कुष्ठ रोग खोज अभियान का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

ग़्वालियर- दिनांक 30 अगस्त 2022 मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभागार में कुष्ठ रोगी खोज अभियान (एलसीडीसी) का ज़िला स्तरीय प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । यह अभियान दिनांक 12 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें आशा कार्यकर्ता के साथ स्वैच्छिक कार्यकर्ता की टीम घर- घर जाकर कुष्ठ रोग की पहचान करेंगे। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ विनोद दोनेरिया ने बताया कि यह अभियान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र ग्वालियर में चलाया जाएगा जिसकी तैयारियां हेतु प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं साथ ही कार्य योजना का निर्माण भी किया जा रहा है ताकि अभियान के दौरान दल को किसी तरह की कोई समस्या न होने पाए ,जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं समय पर जांच एवं उपचार कराने से यह रोग ठीक हो जाता है कुष्ठ रोग में मरीज के चेहरे पर तेलिया- तामिया चमक के साथ आंखों की भौय के बाल झड़ना, नाक चपटी होना ,शरीर की त्वचा पर बदरंग धब्बा जिसमें सुन्नपन हो तो कुष्ठ रोग सकता है साथ ही पैरों और हाथों की उंगलियां मैं विकृति आने लगती है ।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक खरे ने आमजन से अपील की आने वाली दिनांक 12 से 30 सितंबर के बीच में आपके घर कुष्ठ रोग खोजी दल आएगा उसे पूरा सहयोग करें तथा उसे सही जानकारी देकर कुष्ठ रोग पहचानने में मदद करें ताकि जिले, प्रदेश एवं देश को कुष्ठ रोग से मुक्त कराया जा सके।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ अशोक खरे,जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ विनोद दोनेरिया ,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आर के गुप्ता ,जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया , जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर एम.एस.खान ,कुष्ठ सलाहकार डॉक्टर बीरेंद्र नोडिया, समस्त बीएमओ,अर्बन कार्यक्रम प्रबंधक रेखा अग्रवाल, बीसीएम, बीपीएम, पब्लिक हेल्थ मैनेजर ,एलडीसी एमआईएस, एन. एम.ए, फिजियोथैरेपिस्ट धीरज सोनी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close