मध्य प्रदेश

ग्वालियर जिले में गणेश चतुर्थी पर स्थानीय अवकाश

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिले के लिये तीन स्थानीय अवकाश घोषित

ग्वालियर 30 अगस्त 2022/ ग्वालियर जिले में गणेश चतुर्थी यानि बुधवार 31 अगस्त को पूरे दिवस के लिये स्थानीय अवकाश रहेगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा गणेश चतुर्थी सहित जिले में मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिये तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए गए है। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए यह अवकाश घोषित किए हैं। स्थानीय अवकाश का यह आदेश बैंक, कोषालय एवं उपकोषालयों पर लागू नहीं होगा।
जिले में मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान गणेश चतुर्थी के अलावा महानवमी (दशहरा) 4 अक्टूबर एवं भाईदूज (दीपावली) 27 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close