Top Newsखेलमध्य प्रदेश
मंजिल चाहे कितनी ही बड़ी और दूर क्यों ना हो, शुरुआत एक कदम से होती है – सलीम खान

दतिया । हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन खेल दिवस के अवसर पर लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ और मुख्य अतिथि कमलेश भार्गव ने किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रामजी खरे, युवा खेल समन्वयक संजय रावत उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सलीम खान अध्यक्ष मुस्लिम समाज द्वारा की गई । कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के डायरेक्टर राशिद खान ने सभी अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण देते हुए हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर खेल दिवस का महत्व बताया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कमलेश भार्गव ने खेलों को बढ़ावा देने की बात कही और खेलों को जीवन का आवश्यक अंग बताया है