Top Newsदेशप्रदेशमध्य प्रदेशरोजगार

जिला रोजगार कार्यालय में आज प्लेसमेंट ड्राइव

ग्वालियर 28 अगस्त 2022/ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत जिला रोजगार कार्यालय में 29 अगस्त को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। इस दिन यह प्लेसमेंट ड्राइव यहाँ रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर गदाईपुरा मुरैना लिंक रोड़ में स्थित जिला रोजगार कार्यालय में प्रात: 11 बजे से शुरू होगी।
प्लेसमेंट ड्राइव में दो कंपनियों द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी का अवसर प्रदान किया जायेगा। उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राउण्ड दि क्लॉक कंपनी द्वारा सुरक्षा गार्ड गनमैन व सुपरवाइजर की भर्ती की जायेगी। पाँचवी से लेकर स्नातक कक्षा उत्तीर्ण 25 से 45 आयु वर्ग के युवा इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। इसी तरह स्टा हैल्थ कंपनी द्वारा एडवाइजर के पदों की भर्ती की जायेगी। बारहवीं से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण 25 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवा एडवाइजर की भर्ती में सम्मिलित हो सकते हैं।
निजी कंपनी में नौकरी करने के इच्छुक युवा अपना रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर इस भर्ती में भाग ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close