Top News
मुख्यमंत्री चौहान ने माँ पीतांबरा पीठ पहुंचकर पूजा-अर्चना की

ग्वालियर 28 अगस्त 2022/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दतिया प्रवास के दौरान माँ पीताम्बरा पीठ पहुँचकर धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ पूजा-अर्चना की। साथ ही सपत्नीक वनखण्ड़ेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश धाकड़, विधायक भाण्ड़ेर श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए माँ पीताम्बरा पीठ पर पूजा-अर्चना करने के बाद कहा कि माँ के दर्शन करने से ऊर्जा, सद्बुद्धि एवं सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। इसी की प्राप्ति के लिए आज उन्होंने माँ पीताम्बरा से प्रार्थना कर प्रदेश की खुशहाली के साथ-साथ सभी के सुख, कल्याण एवं सबका मंगलमयी जीवन होने की कामना की है।
दतिया हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के सपत्नीक पधारने पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र व जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश धाकड़ तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शांति प्रशांत ढेंगुला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अगवानी की। इस अवसर पर संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंबल श्री राजेश चावला, कलेक्टर श्री संजय कुमार व पुलिस अधीक्षक दतिया श्री अमन सिंह राठौर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।