Top Newsमध्य प्रदेश
डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने वर्ल्ड न्यूरो साइंस कांफ्रेंस में की अध्यक्षता

दतिया मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने कल नई दिल्ली में आयोजित की गई वर्ल्ड न्यूरो साइंस कांफ्रेंस में पहुंचे जहां विश्व भर के चिकित्सक न्यूरोलॉजी के विषय पर अपने व्याख्यान देने पहुचे थे। इसी कांफ्रेंस में डीन डॉ दिनेश उदेनिया को वर्टिगो विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला की अध्यक्षता के लिए बुलाया गया था। डीन डॉ दिनेश उदेनिया मध्यप्रदेश से इकलौते चिकित्सक है जिन्हें इस कांफ्रेंस में अध्यक्षता करने का मौका मिला है। दतिया मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सकों ने डीन डॉ दिनेश उदेनिया को इस मौके पर बधाइयाँ दी हैं और इस गर्व के मौके पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया है।
उपरोक्त जानकारी मेडिकल कॉलेज के पीआरओ डॉ हेमंत जैन ने दी है ।