Breaking NewsTop News
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रमों में लेंगे भाग

दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज 28 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दतिया आगमन पर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 28 अगस्त 2022 को प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10.30 बजे आप दतिया हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री की अगुवानी करेंगे एवं मुख्यमंत्री के साथ समस्त कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेंगे। दोपहर 12.30 बजे आप दतिया में माला टिलवानी के निवास पर एकल भोजन पर जायेंगे। दोपहर 1.30 बजे आप दतिया निवास पर पहुंचेगे। अपरान्ह 3.30 बजे आप गहोई वाटिका सीतासागर रोड़ दतिया में हैवेल्स गैलेक्सी इलेक्ट्रीकल्स शोरूम के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।