Top Newsमध्य प्रदेश
रोजगार दिवस पर 19 करोड़ 45 लाख से अधिक के ऋण स्वीकृति एवं वितरण पत्र प्रदाय

दतिया। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों सहित दतिया में भी वृन्दावनधाम गार्डन दतिया में शनिवार को जिला रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों की स्वरोजगार मूलक योजनाओं के तहत् 19 करोड़ 45 लाख 65 हजार की ऋण स्वीकृति एवं वितरण हितग्राहियों को प्रदाय किये गए। इस मौके पर 152 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में जॉब ऑफर लेटर भी प्रदाय किये गए।कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, जिला पंचायत के एसीईओ धनंजय मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं हितग्राही आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान इन्दौर से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौधोगिकी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा के उद्बोधन का भी उपस्थितजनों ने एलईडी पर देखा एवं सुना।