Breaking NewsTop Newsमध्य प्रदेश

उनाव थाना पुलिस एवं आबकारी ने सेरसा कंजर डेरे पर छापा, लाखों की शराब जप्त, मचा हड़कंप

दतिया। शनिवार को उनाव थाना पुलिस एवं आबकारी ने सेरसा कंजर डेरे पर छापा, नशा मुक्त अभियान के तहत अवैध मंदिरा विक्रय रोकथाम हेतु कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में आबकारी अधिकारी केएल भगोरा व उनकी टीम ने और उनाव थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर ने पुलिस टीम के साथ शनिवार को सेरसा कंजर थाना क्षेत्र में ग्राम सेरसा कंजर डेरा पर पुलिस और आबकारी ने मारा छापा। कंजर डेरे पर बरामद हजारों रुपये की शराब को जब्त कर नष्ट किया गया। लहान5600 लीटर नष्ट किया और 185 लीटर की मिली और 6 ड्रम,2 लोहे की भट्टी ज़ब्त कि, कुल कच्ची शराब और सामग्री की कीमत लगभग 3.2200 रूपए आंकी गई है। दबिश के दौरान मौके पर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करअपराध विवेचना में लिया गया है। आबकारी विभाग एवं उनाव थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close