Breaking NewsTop Newsमध्य प्रदेश
सिंध नदी के-टूटे पुलों के निर्माण की मांग को लेकर सेवढ़ा विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन कल

दतिया। सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह के नेतृत्व में कल सोमवार को सेंवढ़ा की सिंध नदी के बाढ़ में बहे-टूटे पुलों के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा कल सोमवार को विशाल जुलूस, धरना, प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा। सुबह 10 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता सनकुआँ पर स्थित काली माता मंदिर पर एकत्रित होकर प्रदेश शासन व जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जुलूस के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुचेंगे। यहां एसडीएम कार्यालय का घेराव कर धरना दिया जाएगा। आंदोलन में ग्वालियर पूर्व से विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार एवं सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा प्रमुख रूप से शामिल होंगे।