Breaking NewsTop Newsक्राइमप्रदेशमध्य प्रदेश

सुसाइड प्वाइंट के नाम से मशहूर हो चुके ग्वालियर किले से एक बार फिर नवविवाहिता ने की सुसाइड

ग्वालियर में सुसाइड प्वाइंट के नाम से मशहूर हो चुके ग्वालियर किले से शहर में फिर एक बार नवविवाहिता ने सुसाइड कर लिया। किला तलहटी में नव विवाहिता का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्वालियर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी और FSL टीम को भी मौके पर बुला लिया गया प्रथम दृष्टया पाया गया है किला परिसर से छलांग लगाने के कारण महिला के सिर में गहरा घाव हुआ है। जिसके कारण उसकी मौत हुई है पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर महिला की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं जिसके लिए आसपास के थानों से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी ली जा रही है साथ ही पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना कर दिया है घटना ग्वालियर थाना इलाके के घास मंडी पुलिस चौकी के पास हुई है। मौत के कारणों का भी अभी पता नहीं चल सका है। नाथ होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close