क्राइमप्रदेशमध्य प्रदेश
एएसआई का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, वरिष्ठ अधिकारी कर रहे जांच की बात
एंकर-ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक सहायक उपनिरीक्षक रामअवतार तोमर को कबाड़ी से 500 रुपए अवैध रूप से लेते हुए मोबाइल कैमरे में कैद किया गया है ।पता चला है कि बहोडा़पुर थाना क्षेत्र में स्थित एक कबाडी़ के यहां एएसआई ने यह पैसे लिए हैं। कैमरे में कैद हुए एएसआई तोमर का वायरल वीडियो अधिकारियों तक भी पहुंचा है। अधिकारियों ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं ।पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में सीएसपी को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट उनके समक्ष पेश करने के निर्देश दिए हैं ।पुलिस अधीक्षक का कहना है कि वीडियो पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है इसलिए सीएसपी को 1 दिन के भीतर जांच करने के आदेश दिए गए हैं ।जांच के तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रामअवतार तोमर बहोड़ापुर थाने में ही पदस्थ है। जिस कबाड़ी के यहां इनके द्वारा अवैध रूप से पैसे लेने का वीडियो वायरल हुआ है वह भी उनके थाना क्षेत्र में ही स्थित है