Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
बीमार लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए बेटी ने शुरू किया ‘आजादी पत्र’ अभियान, राष्ट्रपति को लिखा खत

लंबे समय से जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की कुछ दिनों से तबियत बिगड़ी हुई है। लालू प्रसाद यादव की उम्र की अधिकता और गिरते स्वास्थ्य के बावजूद रिहा ना करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की जा रही है। अब RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी ने अपने पिता के समर्थन में एक विशेष अभियान शुरू किया है। उन्होंने राष्ट्रपति को खत लिखते हुए अपने पिता की रिहाई की मांग की है। यही नहीं, रिहाई के मुद्दे को आंदोलन बनाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है।
देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र “आज़ादी पत्र” ग़रीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए….
इस मुहिम से जुड़े और अपने नेता के आज़ादी के लिए अपील करे…..
जिसने हमें ताक़त दिया आज वक्त उनके ताक़त बनने का…
हम और आप बड़े साहब की ताक़त है….. pic.twitter.com/Syffr1qREj— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 25, 2021
बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लालू यादव की रिहाई की मांग करते हुए उन्हें खत लिखा है। रोहिणी ने अपनी मांग को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक आजादी पत्र गरीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए। इस मुहिम से जुड़ें और अपने नेता की आजादी के लिए अपील करें। जिसने हमें ताकत दी, आज वक्त उनकी ताकत बनने का। हम और आप बड़े साहब की ताकत हैं।’
.@laluprasadrjd की रिहाई के लिए @TejYadav14 ने शुरू किया ‘आज़ादी पत्र’ अभियान, प्रदेश भर से ऐसे पत्र इकट्ठा कर राष्ट्रपति को भेजे जाएँगे। pic.twitter.com/fEXmjM8IVz
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) January 25, 2021
रोहिणी ने अपने इस ट्वीट में अपील की है कि लालू के चाहने वाले पटना RJD ऑफिस में तीन बजे पहुंचें और राजद सुप्रीमो (RJD) की रिहाई के लिए अपील करें। रोहिणी के इस ट्वीट को लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी रीट्वीट किया है और लिखा है कि ‘गरीबों के मसीहा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव के लिए आजादी पत्र को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाएं।’
जिसने हमें ताक़त दिया आज वक्त है उनके लिए ताक़त बनने का।
आइये, एक मुहिम से जुड़े और अपने नेता की आज़ादी के लिए अपील करें।
ग़रीबों के मसीहा आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी के लिए एक पत्र “आज़ादी पत्र” को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुँचाएँ।
3 बजे, प्रदेश कार्यालय,पटना#आज़ादीपत्र pic.twitter.com/DuAZtDDUEY
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 25, 2021
गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत के बाद अब उनकी रिहाई की मांग उठने लगी है। इस कड़ी में पटना में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि सभी नेता लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। ऊपर से लालू पर जेल में रहने का दबाव है और इसीलिए उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार के आग्रह किया है कि अगर कोई ऐसा नियम है तो उसके हिसाब से लालू यादव को जेल से रिहा कर देना चाहिए ताकि उनकी जिंदगी बचाई जा सके।
लालू प्रसाद यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव 16 बीमारियों से जूझ रहे हैं। दिल्ली एम्स में लालू यादव का इलाज विशेषज्ञों की निगरानी में चल रहा है। रविवार को एम्स निदेशक भी उनको देखने पहुंचे थे और उनकी सेहत को लेकर जानकारी ली थी। लालू प्रसाद की बीमारी को लेकर पूरा परिवार दिल्ली में मौजूद है। इधऱ, लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की कामना को लेकर उनके समर्थक लगातार पूजा-पाठ भी कर रहे हैं।