Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

बीमार लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए बेटी ने शुरू किया ‘आजादी पत्र’ अभियान, राष्ट्रपति को लिखा खत

लंबे समय से जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की कुछ दिनों से तबियत बिगड़ी हुई है। लालू प्रसाद यादव की उम्र की अधिकता और गिरते स्वास्थ्य के बावजूद रिहा ना करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की जा रही है। अब RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी ने अपने पिता के समर्थन में एक विशेष अभियान शुरू किया है। उन्होंने राष्ट्रपति को खत लिखते हुए अपने पिता की रिहाई की मांग की है। यही नहीं, रिहाई के मुद्दे को आंदोलन बनाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है।

 

बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लालू यादव की रिहाई की मांग करते हुए उन्हें खत लिखा है। रोहिणी ने अपनी मांग को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक आजादी पत्र गरीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए। इस मुहिम से जुड़ें और अपने नेता की आजादी के लिए अपील करें। जिसने हमें ताकत दी, आज वक्त उनकी ताकत बनने का। हम और आप बड़े साहब की ताकत हैं।’

रोहिणी ने अपने इस ट्वीट में अपील की है कि लालू के चाहने वाले पटना RJD ऑफिस में तीन बजे पहुंचें और राजद सुप्रीमो (RJD) की रिहाई के लिए अपील करें। रोहिणी के इस ट्वीट को लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी रीट्वीट किया है और लिखा है कि ‘गरीबों के मसीहा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव के लिए आजादी पत्र को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाएं।’

गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत के बाद अब उनकी रिहाई की मांग उठने लगी है। इस कड़ी में पटना में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि सभी नेता लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। ऊपर से लालू पर जेल में रहने का दबाव है और इसीलिए उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार के आग्रह किया है कि अगर कोई ऐसा नियम है तो उसके हिसाब से लालू यादव को जेल से रिहा कर देना चाहिए ताकि उनकी जिंदगी बचाई जा सके।

लालू प्रसाद यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव 16 बीमारियों से जूझ रहे हैं। दिल्ली एम्स में लालू यादव का इलाज विशेषज्ञों की निगरानी में चल रहा है। रविवार को एम्स निदेशक भी उनको देखने पहुंचे थे और उनकी सेहत को लेकर जानकारी ली थी। लालू प्रसाद की बीमारी को लेकर पूरा परिवार दिल्ली में मौजूद है। इधऱ, लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की कामना को लेकर उनके समर्थक लगातार पूजा-पाठ भी कर रहे हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close