Breaking NewsBusinessTop NewsWorldछोटा पर्दापंजाबमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलविदेशसिनेमासोशल मीडिया

दर्शकों को हंसाने वाला The Kapil Sharma Show हो रहा है बंद, फैंस हुए हैरान

देश-विदेश में लोगों को हंसाने-गुदगुदाने वाला The Kapil Sharma Show जल्द ही बंद होने जा रहा है। जी हां, आज कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा अपने चर्चित शो को ऑफ एयर करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तो मेकर्स ने इस शो को अब बंद करने का फैसला कर लिया है। हालांकि ये शो इससे पहले भी कई बार बंद हो चुका है और लंबे गैप के बाद दोबारा शुरू भी हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मेकर्स ने ये फैसला इस शो को दोबारा नए अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करने के चलते लिया है। कहा जा रहा है कि कुछ समय बाद मेकर्स ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के साथ वापसी करेंगे। आने वाले नए सीजन में ‘द कपिल शर्मा शो’ एकदम नए अंदाज में नजर आएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस शो की कास्ट में बदलाव किया जाएगा। जिससे ये साफ हो गया है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ हर बार की तरह ही एक छोटे से ब्रेक के बाद नए रंग में वापस दर्शकों के सामने लौटेगा। हालांकि ये बात और है कि फैंस इस शो को काफी मिस करने वाले हैं।

विदित हो कि The Kapil Sharma Show सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। इस शो में हर हफ्ते कोई ना कोई बॉलीवुड सेलेब्स आते हैं और अपनी फिल्मों, प्रोजेक्ट का प्रचार करते हैं। शो के दौरान ये सभी खूब मस्ती भी करते हैं। कुछ सेलेब्रिटी अपनी किताब का विमोचन भी कपिल शर्मा के विश्वविख्यात शो पर कर चुके हैं। इस कॉमेडी शो में कपिल शर्मा के अलावा कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, शुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर जैसे बेहतरीन कलाकार भी हैं। इसके अलावा शो में जज के रूप में अर्चना पूरन सिंह अपनी हंसी-मजाक से शो में चार चांद लगाती हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close