Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीपश्चिम बंगाल चुनावराजनीतिवायरलसोशल मीडियाहरियाणा
बीजेपी नेता अनिल विज बोले- ममता बनर्जी के सामने जयश्री राम के नारे लगाना, सांड को लाल कपड़ा दिखाने जैसा, विवाद शुरू

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शनिवार को आयोजित समारोह में जय श्रीराम के नारे लगाने को लेकर बीजेपी और टीएमसी में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। इस मामले पर बीजेपी के दिग्गज नेता और हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर तंज कसा है। अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा, ”ममता बनर्जी के लिए जय श्रीराम का नारा वैसा ही है जैसे सांड़ को लाल कपड़ा दिखाना होता है। यही कारण है कि ममता बनर्जी ने आज विक्टोरिया मेमोरियल पर अपना भाषण रोक दिया।”
"Jai Shri Ram" to #MamtaBanerjee is like red rag to a bull that is why she stopped her speech at Victoria Memorial today.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 23, 2021
दरअसल, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नारेबाजी होने पर ममता बनर्जी ने कहा, ”यह सरकार का कार्यक्रम है, किसी राजनैतिक दल का कार्यक्रम नहीं है। इसकी एक डिग्निटी होनी चाहिए। मैं प्रधानमंत्री जी, संस्कृति मंत्रालय की आभारी हूं कि उन्होंने कोलकाता में कार्यक्रम आयोजित किया, लेकिन किसी को आमंत्रित करके उसे बेइज्जत करना आपको शोभा नहीं देता है। जय हिंद, जय बांग्ला।”
PM Shri @narendramodi is speaking at #ParakramDivas celebrations in Kolkata. https://t.co/TH3KxDqyfR
— BJP (@BJP4India) January 23, 2021
बता दें कि कार्यक्रम में जिस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ यह घटना हुई, उस समय वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 की तैयारियां जोरों पर चल रही है और पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए जनता को अपने पाले में खींचने के लिए प्रयास कर रहा है।
ममताजी ने आज बहुत ही पवित्र मंच पर 'जय श्रीराम' के नारे पर राजनैतिक एजेंडा सेट किया। हम इसकी निंदा करते है, नेताजी की 125वीं जयंती के मंच जहाँ प्रधानमंत्री उपस्थित हो। वहाँ चुनाव को देखते हुए राजनैतिक एजेंडा सेट करना।
अल्पसंख्यक लोगों को खुश करने की तुष्टिकरण की नीति है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 23, 2021
पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इस पूरे मुद्दे पर तंज करते हुए कहा, ”जय श्रीराम’ नारे पर नाराज होना ममता बनर्जी की सोची समझी राजनीति का हिस्सा है। चुनाव होने वाले हैं ममता को अल्पसंख्यकों के वोट चाहिए इसलिए इस मंच का उन्होंने सिर्फ फायदा उठाया है। सिर्फ राम के नारे की वजह से ममता बनर्जी का भाषण देने से मना कर देना उनकी हताशा को जाहिर करता है।”
जय श्रीराम के नारे से स्वागत
ममताजी अपमान मानती है।
कैसी राजनीति है! pic.twitter.com/fbeOReuJU2
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 23, 2021
वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने कहा, राम का नाम गले लगाकर बोलें न कि गला दबाके। वहीं तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन ने कहा, आप असभ्य लोगों को मर्यादा नहीं सिखा सकते हैं।