Breaking NewsBusinessTop NewsWorldदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलविदेशव्यापारसोशल मीडिया

कोरोना वैक्सीन को लेकर WHO ने की भारत की तारीफ, कहा-हम मिलकर रोक सकते हैं कोरोना

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को लेकर जहां पूरा विश्व प्रभावित नजर आ रहा है। वहीं कथित तौर पर कोविड-19 फैलाने और विश्व को गुमराह करने को लेकर चीन चौतरफा आलोचना झेल रहा है। इसी बीच कोरोना वायरस के संकट से उबरने में भारत पूरे विश्व के लिए एक मिसाल बन चुका है। भारत में बनी कोरोना वैक्सीन को दुनिया के कई देशों में निर्यात कर भारत ने वैश्विक स्वास्थ्य में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए एक कुशल सहयोगी देश के रुप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। परिणामस्वरूप आज दुनिया के तमाम बड़े देश और राजनेता भारत के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है।

 

WHO के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि, “कोविड-19 के खिलाफ विश्व भर में जारी प्रयासों में लगातार सहयोग देने के लिए हम भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं। हम मिलकर काम कर और ज्ञान साझा करके ही इस वायरस को रोक सकते हैं और जिंदगियों को बचा सकते हैं।”

गौरतलब है कि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने भारत द्वारा स्वदेशी वैक्‍सीन को ब्राजील में भेजने पर ‘संजीवनी बूटी’ बताते हुए भारत को धन्‍यवाद दिया था। राष्ट्रपति बोलसोनारो ने अपने ट्वीट में भगवान हनुमान की संजीवनी बूटी ले जाते हुए तस्वीर शेयर की थी साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस वैश्विक महामारी के दौरान जरूरतमंद देशों का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया था। ब्राजील में कोरोना वैक्सीन के पहुंचने के बाद बोलसोनारो ने कहा, “कोरोना के खिलाफ इस जंग को लड़ने में ब्राजील की मदद करने के लिये हम भारत का आभार व्यक्त करते हैं। अपने ट्वीट के आखिर में भारत के प्रति अपना स्नेह जाहिर करते हुए बोलसोनारो ने हिंदी में ‘धन्यवाद’ लिखा।”

ब्राजील के राष्ट्रपति के ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा, राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो, कोविड19 महामारी से एक साथ लड़ने में ब्राजील का एक विश्वसनीय भागीदार बनना हमारा सम्मान है। हम स्वास्थ्य सेवा पर आपसी सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे।

WHO के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम

वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ मित्र देशों को भी दिल खोलकर मदद कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जनवरी तक भारत ने विभिन्न देशों को कोविशील्ड की 1.417 करोड़ खुराक पहुंचाई है। इसमें भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यामांर और सेशेल्स शामिल हैं। इनके अलावा भारत ने ब्राजील और मोरक्को सहित दुनिया के कई देशों को वैक्सीन सप्लाई कर रहा है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close