
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को लेकर पूरा विश्व बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अब इसकी वैक्सीन को लेकर आशान्वित देश भारत से मदद की गुहार लगा रहे हैं। भारत ने अपने सहयोगी स्वभाव के चलते जरूरतमंद देशों की मदद करने की पहल को जारी करते हुए वैक्सीन भेजना शुरू कर दिया है। भारत से कोरोना वायरस वैक्सीन की 20 लाख खुराक मिलने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने ट्वीट किया। उन्होंने भगवान हनुमान की संजीवनी बूटी लेकर जाते हुए तस्वीर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का आभार जताया है। उन्होंने हिंदी में भी ‘धन्यवाद’ लिखकर भारत के प्रति अपना समर्थन जताया है।
Namaskar, Prime Minister @narendramodi
Brazil feels honoured to have a great partner to overcome a global obstacle by joining efforts.
Thank you for assisting us with the vaccines exports from India to Brazil.
Dhanyavaad! धनयवाद
— Jair M. Bolsonaro (@jairbolsonaro) January 22, 2021
बता दें कि इससे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने पिछले साल हनुमान जंयती पर इस महामारी के लिए ‘गेमचेंजर’ बताई जा रही दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को ‘संजीवनी बूटी’ करार दिया था। उन्होंने कहा था कि जिस तरह हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाकर भगवान राम के भाई लक्ष्मण के प्राण बचाए थे, उसी तरह से भारत की ओर से दी गई इस दवा से लोगों के प्राण बचेंगे। उन्होंने कहा था कि भारत और ब्राजील मिलकर इस महासंकट का सामना करने में सक्षम होंगे।
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (फाइल फोटो)
सीएसएमआईए की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा तैयार कोविशील्ड टीके की 20 लाख खुराक लेकर एक विमान छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए) से ब्राजील के लिए और 20 लाख खुराक लेकर दूसरा विमान मोरक्को के लिए रवाना हुआ।’’
ब्राजील के राष्ट्रपति के ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा, राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो, कोविड19 महामारी से एक साथ लड़ने में ब्राजील का एक विश्वसनीय भागीदार बनना हमारा सम्मान है। हम स्वास्थ्य सेवा पर आपसी सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे।
The honour is ours, President @jairbolsonaro to be a trusted partner of Brazil in fighting the Covid-19 pandemic together. We will continue to strengthen our cooperation on healthcare. https://t.co/0iHTO05PoM
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2021
वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ मित्र देशों को भी दिल खोलकर मदद कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जनवरी तक भारत ने विभिन्न देशों को कोविशील्ड की 1.417 करोड़ खुराक पहुंचाई है। इसमें भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यामांर और सेशेल्स शामिल हैं। इनके अलावा भारत ने ब्राजील और मोरक्को सहित दुनिया के कई देशों को वैक्सीन सप्लाई कर रहा है।