Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

पूर्व CJI जस्टिस रंगन गोगोई को मिली Z+ सुरक्षा, वर्तमान में है राज्यसभा सांसद

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई को Z+ की सुरक्षा दी गई है। देशभर में सेवानिवृत्त जस्टिस गोगोई के कहीं भी आने-जाने के दौरान उन्हें यह सुरक्षा मिलती रहेगी। पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गोगोई को यह सुरक्षा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ओर से दी जाएगी।

वर्तमान में राज्यसभा सांसद जस्टिस गोगोई को पहले दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा दी जा रही थी। मुख्य न्यायाधीश के पद से जस्टिस गोगोई नवंबर 2019 में रिटायर हुए थे। बाद में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें राज्यसभा के लिए नामांकित कर दिया।

 

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की सुरक्षा के बाद Z+ भारत की सर्वोच्च सुरक्षा श्रेणी है। इस श्रेणी में संबंधित विशिष्ट व्यक्ति की सुरक्षा में 36 जवान होते हैं। इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो के साथ दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के कमांडो और राज्य के पुलिसकर्मी शामिल होते हैं। हर कमांडो मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध करने की कला में माहिर होता है। सुरक्षा में लगे एनएसजी कमांडो के पास एमपी 5 मशीनगन के साथ आधुनिक संचार उपकरण भी होता है। इसके अलावा इनके काफिले में एक जैमर गाड़ी भी होती है जो मोबाइल सिग्नल जाम करने का काम करती है। देश में चुनिंदा लोगों को ही Z+ की सुरक्षा प्राप्त है।

नई सुरक्षा व्यवस्था के मुताबिक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा Z+ से घटाकर Y+ कर दी गई है। उनकी सुरक्षा काफिले से एक बुलेट प्रूफ वाहन को हटा लिया गया है। इसके अलावा उनकी पत्नी अमृता के सुरक्षा कवर को भी Y+ से घटाकर X कर दिया गया है। जिसपर महाराष्ट्र की राजनीति में काफी हो-हल्ला मचा था।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close