Breaking NewsTop Newsउत्तराखंडदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसमय विशेषसोशल मीडिया

हरिद्वार की छात्रा बनेगी एक दिन की मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म ‘नायक’ सभी को याद होगी। इस फिल्म में पत्रकार की भूमिका निभा रहे अनिल कपूर एक दिन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। कुछ ऐसा ही उत्तराखंड में होने जा रहा है। यहां कोई पत्रकार नहीं बल्कि एक कॉलेज छात्रा आगामी 24 जनवरी को बालिका दिवस पर एक दिन के लिए मुख्यमंत्री का पद संभालेंगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत (फाइल फोटो)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस विषय पर बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार आगामी 24 जनवरी को बालिका दिवस पर हरिद्वार जनपद के दौलतपुर गांव निवासी सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी। इस दौरान विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें एक दर्जन विभाग अपनी प्रस्तुति देंगे।

उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने इस विषय में पत्र मुख्य सचिव ओमप्रकाश को प्रेषित किया। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए आयोग ने एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है। यही नहीं बतौर मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगी। इसके लिए नामित विभाग के अधिकारी बाल विधानसभा में पांच-पांच मिनट अपनी प्रस्तुति देंगे। बाल विधानसभा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगी।

सृष्टि गोस्वामी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर परिजनों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। छात्रा सृष्टि गोस्वामी के माता पिता का कहना है कि आज हमें काफी गर्व की अनुभूति प्राप्त हो रही है। हर बेटी एक मुकाम हासिल कर सकती है, बस उनका साथ देने की जरूरत है। क्योंकि बेटी किसी से कम नहीं होती। मैं सरकार का भी बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहती हूं, कि उन्होंने मेरी बेटी को इस लायक समझा। किसी के भी कहने पर अपनी बेटियों का साथ ना छोड़े क्योंकि बेटियां आज के वक्त में सब कुछ कर सकती हैं और बेटी हर मुकाम को हासिल कर सकती है।
छात्रा सृष्टि गोस्वामी के पिता ने कहा कि यह एक उदाहरण है, सभी लोग इस बात से प्रेरणा लें कि जब एक बेटी इस मुकाम को हासिल कर सकती है तो और कोई क्यों नहीं। हम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने मेरी बेटी को इस लायक समझा।

उत्तराखंड में बाल विधानसभा के मुख्यमंत्री के तौर पर एक दिन के लिए चयनित हुई छात्रा सृष्टि गोस्वामी रूड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर कर रही है। मई 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायकों की ओर से उनका चयन मुख्यमंत्री के रूप में किया गया था। बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में बाल मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है।

✍️ रिपोर्ट: दिनेश दिनकर

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close