Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीपंजाबमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानवायरलसिनेमासोशल मीडियाहरियाणा

किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत के खिलाफ अभिनेता गजेंद्र चौहान ने किया धमकी भरा ट्विट, समर्थकों में मचा हड़कंप

मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को समर्थन देने और विरोध करने पर बयानबाजी चल रही है। सेवानिवृत्त सैनिक, खिलाड़ी, फिल्मी दुनिया के कलाकार, राजनीतिक पार्टियों के पक्ष-विपक्ष के नेता इत्यादि इन कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। अब बॉलीवुड अभिनेता गजेंद्र चौहान ने सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन के एक नेता राकेश टिकैत के खिलाफ कमेंट करते हुए ट्वीट किया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। देश की राजधानी नई दिल्ली की सीमा पर डटे हुए आंदोलनकारी किसानों का नेतृत्व राकेश टिकैत कर रहे हैं। राकेश टिकैत मीडिया के सामने आकर मोदी सरकार पर खूब बयानबाजी कर रहे हैं। किसान भी अब नए कृषि कानूनों को वापस कराने तक आंदोलन जारी रखने की बात कर रहे हैं। केंद्र सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद किसान नेता आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं हैं। इसी गतिरोध के बीच सोशल मीडिया पर चर्चित हस्तियां बयानबाजी करती रहती हैं।

महाभारत के मर्यादित ‘युधिष्ठिर’ गजेंद्र चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा, “राकेश टिकैत भूल गया है आंदोलन खत्म करके उसे कभी न कभी वापस अपने घर UP के बागपत में आना है फिर बाबाजी कायदे से धनिया बोयेंगे”। गजेंद्र चौहान के इस ट्वीट पर कुछ लोग उनकी भाषा और पक्षपात को लेकर आलोचना कर रहे हैं तो कुछ फैन्स की बदौलत #IStandWithGajendraChauhan हैश टैग ट्रोल हो रहा है जिसमें कई लोग गजेंद्र चौहान के कमेंट का समर्थन भी कर रहे हैं।

दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर ‘ट्रैक्टर रैली’ निकालने का फैसला किया है। इस रैली के अगुवा के तौर पर किसान नेता राकेश टिकैत भी होंगे। राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव के रहने वाले हैं। राकेश टिकैत का जन्म 4 जून 1969 को हुआ था। इनकी पहचान इनके पिता से भी है। भारतीय किसान यूनियन के फिलहाल राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं राकेश टिकैत। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले राकेश के पिता महेंद्र सिंह टिकैत ने कई बड़े किसान आंदोलनों का नेतृत्व किया था। राकेश टिकैत संगठन के पूर्व अध्य्क्ष महेंद्र सिंह टिकैत के दूसरे बेटे हैं। भारतीय किसान यूनियन का यूपी सहित उत्तर भारत के बड़े हिस्से में असर है। फिलहाल दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का नेतृत्व करने वाले नेताओं में राकेश टिकैत काफी मुखर हैं। साथ ही सरकार से बातचीत में शामिल किसानों के प्रतिनिधिमंडल के वे अहम सदस्य हैं।

गजेंद्र चौहान ने FTII के अध्‍यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा बीआर चोपड़ा के सुपरहिट पौराणिक सीरियल महाभारत में ‘युधिष्ठिर’ की सशक्त भूमिका निभाते हुए दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। यह सीरियल 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित होता था। गजेंद्र चौहान का जन्म 10 अक्तूबर 1956 को दिल्ली में हुआ था। उनकी पूरी पढ़ाई दिल्ली से ही हुई है। गजेंद्र चौहान के बहुत कम फैंस को पता होगा की उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई की है। उन्होंने एम्स से रेडियोग्राफी में डिप्लोमा किया है। गजेंद्र चौहान ने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close