Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़जम्मू-कश्मीरदेशनई दिल्लीपंजाबपश्चिम बंगाल चुनावबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थानरोजगारवायरलसमय विशेषसोशल मीडियाहरियाणाहिमाचल प्रदेश
CRPF में अब महिला जवान भी बन सकेंगी ‘कोबरा’ कमांडो, सीआरपीएफ कर रहा विचार

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जंगल युद्ध में महारत रखने वाले अपने ‘कोबरा’ कमांडो बल में अब महिला कर्मियों को शामिल करने पर विचार कर रहा है। सीआरपीएफ प्रमुख ए पी माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। खुफिया सूचना आधारित जंगल युद्ध अभियानों के लिए सीआरपीएफ के तहत 2009 में ‘कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन’ (कोबरा) की 10 इकाइयां गठित की गई थी।
सीआरपीएफ प्रमुख ए पी माहेश्वरी ने कहा, ‘हम कोबरा में महिलाओं को शामिल करने पर विचार कर रहे हैं।’ ज्यादातर कोबरा टीमें नक्सल प्रभावित राज्यों में तैनात हैं और कुछ टीमें उग्रवाद रोधी अभियानों के लिए पूर्वोत्तर के राज्यों में रखी गई हैं। कोबरा इकाइयों में शामिल किये जाने वाले सैनिकों को मानसिक एवं शारीरिक स्तर पर कड़े मानदंडों पर खरा उतरना पड़ता है।
गौरतलब है कि CRPF में 1986 से ही महिला कर्मी हैं, जब इसकी प्रथम महिला बटालियन का गठन किया गया था। बल में अभी ऐसी छह इकाइयां हैं। बल में करीब 3.25 लाख कर्मी हैं और यह देश का सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है। इसका गठन आंतरिक सुरक्षा के उद्देश्य से किया गया था।
इस चर्चा में नक्सल-प्रभावित इलाकों में आईईडी ब्लास्ट को सीआरपीएफ के महानिदेशक ने एक बड़ी चुनौती बताया, लेकिन उन्होंने जानकारी दी कि पिछले साल यानि 2020 में एलडब्लई इलाकों में कुल 21 माओवादियों को ढेर किया गया और 569 को गिरफ्तार किया गया। इस अवधि में 340 माओवादियों ने सरेंडर भी किया।
डीजी ने बताया कि कश्मीर घाटी में पिछले साल यानि वर्ष 2020 में सीआरपीएफ ने सेना और पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग ऑपरेशन्स में 215 आतंकियों को ढेर किया। मारे गए आतंकियों में हिजबुल कमांडर, रियाज नाइकू सहित कई टॉप कमांडर शामिल हैं। इस दौरान 251 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया और 08 आतंकियों ने सरेंडर किया। पिछले साल कश्मीर घाटी में कुल 254 एनकाउंटर या फिर आतंकी हमले हुए।
डीजी के मुताबिक, इस वक्त सीआरपीएफ 62 वीआईपी लोगों की क्लोज-प्रोटेक्शन में तैनात है। इनमें गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष, जेपी नड्डा, कॉन्ग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल हैं।