Breaking NewsTop NewsWorldछोटा पर्दादेशनई दिल्लीबिहारमनोरंजनमहाराष्ट्ररोजगारवायरलविदेशशिक्षासिनेमासोशल मीडिया
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में सुशांत सिंह के नाम से मिलेगी 35,000 डॉलर की स्कॉलरशिप, दिवंगत अभिनेता की बहन ने की पहल

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बताया कि बर्कले में स्थित यूनिवर्सिटी और कैलिफोर्निया में सुशांत के नाम पर एक मेमोरियल फंड स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई है। स्टूडेंट्स को 25 लाख रुपए की स्कॉलरशिप देने के उनके सपने को साकार किया जाएगा। बता दें कि यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए है जो अमेरिका के बर्कले में ऐस्ट्रोफिजिक्स (खगोल भौतिकी) की पढ़ाई करना चाहते हैं।
Anyone interested in pursuing Astrophysics at UC Berkeley can apply for this fund. Grateful to the Angels who made it possible. 🙏 Happy Birthday my little Brother, I hope you always stay happy wherever you are! Love You ❤️#SushantDay https://t.co/Bgv3vmmBoQ pic.twitter.com/zqSTIEEAR4
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) January 20, 2021
I am happy to announce that on 35th Birthday of Bhai, a step has been taken towards fulfilling one of his dreams. The Sushant Singh Rajput Memorial Fund of $35,000 has been set up in UC Berkeley. #SushantDay pic.twitter.com/nW3Rm6JERR
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) January 20, 2021
सुशांत सिंह राजपूत के सपने को पूरा करने के लिए उनकी बहन श्वेता ने एक नई पहल की है, इस बारे में श्वेता ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा ,’ मुझे यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि भाई के 35वें बर्थडे पर उनके एक सपने को पूरा करने के लिए एक कदम उठाया गया है। यूसी (यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया) बर्कले ने 35 हजार डॉलर का सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड रखा है। जो कोई भी यूसी, बर्कले से एस्ट्रोफिजिक्स में पढ़ाई करना चाहता है, वह इस फंड के लिए अप्लाई कर सकता है। इसे संभव बनाने के लिए ईश्वर की आभारी हूं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे छोटे भाई। उम्मीद है कि तुम जहां भी हो, हमेशा खुश रहोगे। लव यू।
विदित हो कि इस संबंध में सुशांत सिंह राजपूत ने भी पोस्ट शेयर की थी और लिखा था कि वह एक ऐसा वातावरण बनाने का सपना देखते थे, जहां भारत के बच्चे देश में और कहीं भी मुफ्त, बेहतर और प्रासंगिक शिक्षा हासिल कर सकें। साथ ही उन्हें अपने पसंदीदा कौशल को निखारने के तरीके मुफ्त में मिल सकें। बता दें कि श्वेता ने जो पोस्ट साझा की है वह 5 अप्रैल 2019 को सुशांत ने साझा की थी।