Breaking NewsLife StyleTop NewsTravelWorldखेलदेशमहाराष्ट्रवायरलवीडियोसमय विशेषसोशल मीडिया
IPS अधिकारी कृष्ण प्रकाश को ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में मिला Iron Man का खिताब

समाज में पुलिसकर्मियों को लेकर एक नकारात्मक छवि देखने को मिलती रहती है किन्तु कुछ पुलिसकर्मी और अधिकारी इस छवि से अलग हटकर जनहित में काम करते रहते हैं। पुलिस विभाग से कुछ लोग अपनी कार्यशैली से समाज और लोगों में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास भी कर रहे हैं। बदलाव की इस कड़ी में कुछ लोग स्थानीय स्तर पर परिवर्तन ला रहे हैं तो कुछ लोग वैश्विक स्तर पर भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं। IPS अधिकारी कृष्ण प्रकाश ने एक ऐसी ही उपलब्धि हासिल की है कि पूरे देश को उन पर गर्व हो रहा है। उन्होंने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में बतौर ‘आयरन मैन’ नाम दर्ज कराया है। आईपीएस कृष्णा प्रकाश अभी महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात हैं।
आईपीएस कृष्णा प्रकाश (साभार: सोशल मीडिया)
आईपीएस कृष्ण प्रकाश ने 2017 में दुनिया की सबसे कठिन एक दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में से एक आयरन मैन ट्रायथलॉन को पूरा किया था। बता दें कि आयरन मैन ट्रायथलॉन में एक दिन में प्रतिभागी को 3.8 किमी की स्वीमिंग प्रतियोगिता, 180.2 किमी लंबी साइकिल प्रतियोगिता और 42.2 किमी लंबी दौड़ प्रतियोगिता पूरी करनी होती है। ये सभी प्रतियोगिताएं प्रतिभागी को 16 से 17 घंटे में पूरी करनी पड़ती है।
Honoured to become a part of 'World Book of Record Holders' for being the first Indian Government Servant, Civil Servant and Uniformed Services Officer including Armed Forces and Para Military Forces to earn the Iron Man title! 👮🎉🇮🇳
Jai Hind 😊🇮🇳#IronMan #WednesdayMotivation pic.twitter.com/ytk7MvxPRv— Krishna Prakash (@Krishnapips) January 20, 2021
IPS कृष्ण प्रकाश ने अपनी इस उपलब्धि को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए ट्वीट किया है। आईपीएस कृष्ण ने ट्विटर पर 3 तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उन्हें बतौर फर्स्ट इंडियन गवर्नमेंट सर्वेंट, सिविल सर्वेंट एंड यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज ऑफिसर आयरन मैन ट्रायथलॉन पूरी करने का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में बतौर Iron man के नाम से दर्ज कराने वाले वह भारतीय सशस्त्र बलों के पहले ऑफिसर बन गए हैं।
उनके ट्वीट पर कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें इस उपलब्धि को पाने की शुभकामनाएं भी दी हैं। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, ‘शुभकामनाएं सर, आपकी सफलता के लिए मैं बेहद खुश हूं। यह आपके चमकने का समय है।’ आईपीएस संजय कुमार ने कहा, “बधाई केपी। आप पर गर्व है।”
बता दें कि अभिनेता मिलिंद सोमन, आईपीएस अधिकारी रविंद्रकुमार सिंघल और पूर्व भारतीय राष्ट्रीय चैंपियन कौस्तुभ राधकर भी कुछ ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने बेहद कठिन ट्रायथलॉन पूरा किया है। वेबसाइट के अनुसार, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणन में अग्रणी संगठनों में से एक है। यह संगठन दुनिया भर से विश्व रिकॉर्डों को सूचीबद्ध करता है और उनकी पुष्टि करता है।
✍️ रिपोर्ट: दिनेश दिनकर