
ब्रिस्बेन में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद टीम India ने Australia के खिलाफ जारी क्रिकेट श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए इतिहास बना दिया है। यह जीत इसलिए भी यादगार है क्योंकि पिछले 33 सालों में भारतीय टीम ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाबी नहीं हासिल कर सकी थी। यह मैच जीतकर भारत ने गाबा के मैदान में Australia का एकछत्र राज खत्म कर दिया है।
Thanks, @ScottMorrisonMP.
It was a thrilling series with the best from both the teams on full display.India and Australia make for formidable competitors on the field, and solid partners off it. https://t.co/6lndFvRP0U
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
मंगलवार को पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘हम सब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत से बेहद उस्ताहित हैं। टीम के खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और उत्साह पूरे मैच के दौरान दिखा। उनका दृढ़ इरादा, धैर्य और दृढ़ संकल्प देखने लायक था। टीम को बधाई! आपके भविष्य के के लिए शुभकामनाएं।’
आस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने ट्वीट किया, “ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में शानदार जीत के लिए @narendramodi और भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई। यह खेल की सर्वश्रेष्ठ टीमों और खिलाड़ियों के बीच एक कड़ी लड़ाई थी।”
Congratulations @narendramodi and the Indian Cricket Team on a great win in the test series here in Australia. It was a hard fought contest between the game’s best teams and players. Commiserations to @tdpaine36 and our Australian Men’s Test Team. They’ll be back. #AUSvINDtest
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) January 19, 2021
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन को जवाब देते हुए लिखा, “धन्यवाद, @ScottMorrisonMP.. यह एक रोमांचक श्रृंखला थी जिसमें दोनों टीमों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ था। भारत और आस्ट्रेलिया भले ही मैदान पर एक-दूसरे के लिए अजेय योद्धा हों लेकिन वास्तव में दोनों ही एक-दूसरे के साझीदार हैं।”
Thanks, @ScottMorrisonMP.
It was a thrilling series with the best from both the teams on full display.India and Australia make for formidable competitors on the field, and solid partners off it. https://t.co/6lndFvRP0U
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
बता दें कि इससे पहले अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली अपेक्षाकृत कमजोर टीम ने मंगलवार को तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद गाबा में मेजबान आस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली और बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रख ली थी। इस पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने भी बुधवार को टेस्ट श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत के दौरान दिखाये गये साहस, दृढ़ता और कौशल के लिये भारतीय टीम की प्रशंसा की और इस मुकाबले का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का आभार व्यक्त किया था।
WHAT A WIN!!! Yessssss. To everyone who doubted us after Adelaide, stand up and take notice. Exemplary performance but the grit and determination was the standout for us the whole way. Well done to all the boys and the management. Enjoy this historic feat lads. Cheers 👏🏼🇮🇳 @BCCI pic.twitter.com/CgWElgOOO1
— Virat Kohli (@imVkohli) January 19, 2021
गौरतलब है कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली ने भी इस जीत पर बधाई दी। उन्होने ट्वीट कर कहा, ‘एडिलेड के बाद जो उनकी टीम को कमजोर समझ रहे थे उनके मुंह पर ये करारा जवाब है।
Just a remarkable win…To go to Australia and win a test series in this way ..will be remembered in the history of indian cricket forever ..Bcci announces a 5 cr bonus for the team ..The value of this win is beyond any number ..well done to every member of the touring party..
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) January 19, 2021
वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस ऐतिहासिक जीत पर कहा कि यह उल्लेखनीय जीत है। ऑस्ट्रेलिया में जाकर इस तरह से टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।
EVERY SESSION WE DISCOVERED A NEW HERO.
Every time we got hit, we stayed put & stood taller. We pushed boundaries of belief to play fearless but not careless cricket. Injuries & uncertainties were countered with poise & confidence. One of the greatest series wins!
Congrats India. pic.twitter.com/ZtCChUURLV— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 19, 2021
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भी ट्विटर पर लिखा, ‘हर बार जब हमारे हौसले को ठेस पहुंची, हमने संघर्ष किया टक्कर दी। हमने निडर लेकिन बेपरवाही से नहीं, क्रिकेट खेलने का आत्मविश्वास दिखाया। चोटों और अनिश्चितताओं का जज्बे और आत्मविश्वास के साथ सामना किया। यह सबसे बड़ी श्रृंखला जीत में से एक है। भारत को बधाई।