Breaking NewsGamesIPL 2020Top NewsWorldखेलदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलविदेशसोशल मीडिया

आस्ट्रेलिया में Indian cricket team के टेस्ट सीरीज जीतने पर आस्ट्रलियाई पीएम ने दी बधाई तो PM मोदी ने किया ट्विट

ब्रिस्बेन में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद टीम India ने Australia के खिलाफ जारी क्रिकेट श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए इतिहास बना दिया है। यह जीत इसलिए भी यादगार है क्योंकि पिछले 33 सालों में भारतीय टीम ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाबी नहीं हासिल कर सकी थी। यह मैच जीतकर भारत ने गाबा के मैदान में Australia का एकछत्र राज खत्म कर दिया है।

मंगलवार को पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘हम सब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत से बेहद उस्ताहित हैं। टीम के खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और उत्साह पूरे मैच के दौरान दिखा। उनका दृढ़ इरादा, धैर्य और दृढ़ संकल्प देखने लायक था। टीम को बधाई! आपके भविष्य के के लिए शुभकामनाएं।’

आस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने ट्वीट किया, “ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में शानदार जीत के लिए @narendramodi और भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई। यह खेल की सर्वश्रेष्ठ टीमों और खिलाड़ियों के बीच एक कड़ी लड़ाई थी।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन को जवाब देते हुए लिखा, “धन्यवाद, @ScottMorrisonMP.. यह एक रोमांचक श्रृंखला थी जिसमें दोनों टीमों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ था। भारत और आस्ट्रेलिया भले ही मैदान पर एक-दूसरे के लिए अजेय योद्धा हों लेकिन वास्तव में दोनों ही एक-दूसरे के साझीदार हैं।”

बता दें कि इससे पहले अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली अपेक्षाकृत कमजोर टीम ने मंगलवार को तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद गाबा में मेजबान आस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली और बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रख ली थी। इस पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने भी बुधवार को टेस्ट श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत के दौरान दिखाये गये साहस, दृढ़ता और कौशल के लिये भारतीय टीम की प्रशंसा की और इस मुकाबले का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का आभार व्यक्त किया था।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली ने भी इस जीत पर बधाई दी। उन्होने ट्वीट कर कहा, ‘एडिलेड के बाद जो उनकी टीम को कमजोर समझ रहे थे उनके मुंह पर ये करारा जवाब है।

वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस ऐतिहासिक जीत पर कहा कि यह उल्लेखनीय जीत है। ऑस्ट्रेलिया में जाकर इस तरह से टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।

 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भी ट्विटर पर लिखा, ‘हर बार जब हमारे हौसले को ठेस पहुंची, हमने संघर्ष किया टक्कर दी। हमने निडर लेकिन बेपरवाही से नहीं, क्रिकेट खेलने का आत्मविश्वास दिखाया। चोटों और अनिश्चितताओं का जज्बे और आत्मविश्वास के साथ सामना किया। यह सबसे बड़ी श्रृंखला जीत में से एक है। भारत को बधाई।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close