Breaking NewsFoodsTop Newsउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

प्रधानमंत्री मोदी ने दी उत्तर प्रदेश को सौगात, बताया प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली गांवों की तस्वीर

पीएम मोदी ने बुधवार को देश वासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के कार्यक्रम में जनता से सीधा संवाद किया। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर बेहद आशांवित हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए आज 80 हजार परिवारों को मकान की दूसरी किस्त जारी की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत करीब 6 लाख लाभार्थियों को आर्थिक राशि जारी हो चुकी है। केंद्र सरकार की ओर से 2022 तक हर गरीब को घर देने की योजना चलाई जा रही है, उसके तहत आर्थिक मदद दी जा रही है।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले जो सरकारें थीं उस दौरान उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति थी वो आप सभी ने देखी है। गरीब को ये विश्वास ही नहीं था कि सरकार भी घर बनाने में उसकी मदद कर सकती है। जो पहले की आवास योजनाएं थीं, जिस तरह से घर उनके तहत बनाए जाते थे, वो भी किसी से छिपा नहीं है। हमारी प्राथमिकता है कि सभी को मजबूत घर मिले। क्योंकि घर एक ऐसी व्यवस्था और वो सम्मानजनक तोहफा है जो इंसान के आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ा देता है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आज देश की कोशिश है कि मूलभूत सुविधाओं में गांव और शहर के बीच का अंतर कम किया जा सके। गांव में रहने वालों का सामान्य मानवीय जीवन भी उतना आसान होना चाहिए जैसा शहरों में होता है। प्रधानमंत्री आवास योजना को शौचालय, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी जोड़ा जा रहा है। योगी सरकार की सक्रियता का परिणाम है कि यहां आवास योजना के काम की गति और तरीका बदला इसका फायदा सभी को मिला है।’

लोगों के पास मकान बनाने के लिए जमीन के अभाव होने की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘जिनके पास जमीन नहीं है उनको जमीन का पट्टा भी दिया जा रहा है। जमीन का मालिकाना हक देने के लिए ड्रोन से मैपिंग हो रही है। स्वामित्व योजना से लोग बैंक से लोन भी ले सकेंगे। करोड़ों लोगों को नई ताकत मिलने वाली है। यूपी में 51 हजार लोगों को मालिकाना हक मिल चुका है। यूपी के हर गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है। स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग सरकार दे रही है। देश के 6 लाख से ज्यादा गावों तक हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाने का काम हो रहा है।’

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे पीएम मोदी से अयोध्या की एक महिला ने कहा कि वो आठवीं क्लास तक पढ़ी हैं, स्कूल में आया का काम करती हैं। अब घर मिल गया तो महसूस हो रहा है की अपना घर है। सहारनपुर की बाला ने पीएम को बताया कि वो मजदूरी करती हैं, भैंस पालती हैं। आपको खाने पर बुलाऊंगी, आपकी आभारी हूं सरकार
भगवान् आपको लम्बी उम्र दे, बार बार आपकी सरकार बने।

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में करीब 22 लाख ग्रामीण आवास बनाए जाने हैं। इनमें से 21.5 लाख घरों को बनाए जाने की मंजूरी दी जा चुकी है। पीएम ने कहा कि अभियान की सबसे खास बात यह है कि जितने भी घर बन रहे हैं, सबके लिए पैसा सीधे गरीबों के बैंक खातों में दिया जा रहा है। ताकि किसी भी लाभार्थी को तकलीफ न हो उसे भ्रष्टाचार का शिकार न होना पड़े।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुताबिक, केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मिलकर इस दिशा में तेजी से प्रयास कर रहे हैं। सरकार ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तक हर गरीब परिवार को पक्का घर देने का लक्ष्य तय किया था। बीते वर्षों में लगभग दो करोड़ घर सिर्फ ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं। अकेले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी करीब सवा करोड़ घरों की चाबी लोगों को दी जा चुकी है। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 6.1 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में बुधवार को 2,690 करोड़ रुपये की धनराशि का डिजिटल ट्रांसफर किया। पीएम मोदी की ओर से वर्ष 2020-21 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के 5.3 लाख लाभार्थियों को आवास निर्माण की पहली किस्त तथा 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्त की धनराशि ट्रांसफर की गई है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close