Breaking NewsBusinessTechTop Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडक्राइमगुजरातछत्तीसगढ़छोटा पर्दाजम्मू-कश्मीरदेशनई दिल्लीपंजाबपश्चिम बंगाल चुनावबिहारमध्य प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानवायरलवीडियोव्यापारसिनेमासोशल मीडियाहरियाणाहिमाचल प्रदेश

‘तांडव’ वेब सीरीज के कंटेंट पर कंगना राणावत ने की जेल में डालने की मांग, विवाद शुरू

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने सोमवार को विवादास्पद नई वेब सीरीज तांडव की जमकर आलोचना की। कंगना ने सीरीज को ‘हिंदू फोबिक, एट्रोसियस और ऑब्जेक्शनेबल तक करार दे दिया। कंगना राणावत ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “समस्या सिर्फ हिंदू फोबिक कॉन्टेंट की नहीं है, बल्कि यह रचनात्मक रूप से खराब है। हर लेवल पर आपत्तिजनक है, इसलिए जानबूझकर विवादस्पद सीन रखे गए हैं। उन्हें न सिर्फ आपराधिक इरादों के लिए बल्कि दर्शकों को टॉर्चर करने के लिए जेल में डाल देना चाहिए।”

इसके अलावा कंगना राणावत ने एक और ट्वीट करते हुए तांडव की टीम पर निशाना साधा। दूसरे ट्वीट में कंगना ने कपिल मिश्रा के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा- ‘माफ़ी माँगने के लिए बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो अली अब्बास ज़फर, है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की?’

बता दें कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपनी हालिया वेब सीरीज तांडव की चौतरफा हो रही आलोचनाओं के चलते माफी मांगी है। अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘हम वेब सीरीज तांडव को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं को बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ सोमवार को एक मीटिंग के दौरान वेब सीरीज के विभिन्न पहलुओं और कॉन्टेंट से लोगों की भावनाओं को आहत करने को लेकर काफी संख्या में शिकायत मिली हैं।’

अली अब्बास जफर ने आगे लिखा, ‘वेब सीरीज तांडव एक फिक्शन है और अगर इसकी किसी भी व्यक्ति या घटना से समानता है तो यह पूरी तरह से संयोग है। किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, नस्ल, धर्म या धार्मिक विश्वासों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या किसी संस्था, राजनीतिक दल या व्यक्ति का, जीवित या मृत का अपमान करने का इरादा नहीं था। तांडव के कास्ट और क्रू की तरफ से व्यक्त की गई चिंताओं को संज्ञान में लिया गया और बिना किसी भावनाओं को आहत किए बगैर बिना शर्त मांग ली है।’

इस संबंध में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है। वहीं, तांडव के खिलाफ यूपी और महाराष्ट्र में शिकायत दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, कई स्थानों पर ‘तांडव’ के कलाकार सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और सुनील ग्रोवर सहित 32 फिल्मी हस्तियों पर केस दर्ज किया गया है। वेब सीरीज में हिंदू देवी देवताओं का उपहास उड़ाने और समाज में जातिवाद को बढ़ावा दिए जाने का आरोप लगाया है। ‘तांडव’ वेब सीरीज में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया के अलावा सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान और कृतिका कामरा जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close