Breaking NewsTop Newsगुजरातदेशराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विट कर दी बधाई

गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में मशहूर सोमनाथ मंदिर के प्रबंधन के लिए एक ट्रस्ट काम करता है। पीएम नरेंद्र मोदी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशुभाई पटेल के निधन के बाद अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था। जानकारी के अनुसार, सोमवार को हुई ट्रस्ट की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला लिया गया।
PM Modi appointed chairman of Somnath Temple Trust
Read @ANI Story | https://t.co/qvtqcX8hOU pic.twitter.com/qC4rTx0ffw
— ANI Digital (@ani_digital) January 18, 2021
न्यास के सचिव पी के लाहेरी ने कहा, ”सोमनाथ मंदिर न्यास के न्यासियों में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज न्यासियों की डिजिटल बैठक के दौरान नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।” उन्होंने शाम को हुई ऑनलाइन बैठक के बाद कहा, ”यह पद केशूभाई के निधन के बाद से खाली था।” बैठक में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई को श्रद्धांजलि भी दी गई।
न्यास के अन्य सदस्यों में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के विद्वान जे डी परमार और व्यापारी हर्षवर्द्धन नेवतिया हैं। लाहेरी ने कहा, ”जब शाह ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया तो मैंने उसका समर्थन किया और अन्य न्यासियों ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री को नया अध्यक्ष चुन लिया।” उन्होंने कहा, ”न्यासी भावी योजना पर चर्चा करने के लिए दूसरी बैठक करेंगे।”
पिछले साल अक्टूबर में न्यास के निवर्तमान अध्यक्ष गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल के निधन के बाद सोमनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष का पद रिक्त था। केशूभाई पटेल वर्ष 2004 से 2020 सालों तक 16 वर्षों तक इस न्यास के अध्यक्ष रहे। न्यास के रिकॉर्ड के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने 1967 से 1995 तक न्यास के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा दी थी।
ट्रस्ट का अध्यक्ष बनने पर गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर भी साझा की। शाह ने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बनने पर हृदयपूर्वक बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बनने पर हृदयपूर्वक बधाई देता हूँ। सोमनाथ तीर्थ क्षेत्र के विकास के प्रति मोदी जी का समर्पण अद्भुत रहा है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी की अध्यक्षता में ट्रस्ट, सोमनाथ मंदिर की गरिमा व भव्यता को और बढ़ाएगा। pic.twitter.com/2uJSqJxyKf
— Amit Shah (@AmitShah) January 18, 2021
सोमनाथ तीर्थ क्षेत्र के विकास के प्रति मोदी जी का समर्पण अद्भुत रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी की अध्यक्षता में ट्रस्ट, सोमनाथ मंदिर की गरिमा और भव्यता को और बढ़ाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन में विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन संभालने वाले न्यास के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। वह इस पद पर आसीन होने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें इस मंदिर न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें 4-4 सदस्यों को नॉमिनेट करती हैं, जबकि ट्रस्टी मंडल संभावित सदस्यों की एक लिस्ट तैयार करता है और सामान्य रूप से उसी में से सदस्य चुने जाते हैं। सोमनाथ ट्रस्ट के अधीन सोमनाथ मंदिर की व्यवस्था और संचालन का कार्य किया जाता है। यह मंदिर गुजरात पर्यटन का एक प्रसिद्ध केंद्र है। इस प्रांगड़ में रात साढ़े सात बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक एक घंटे का साउंड एंड लाइट शो चलता है। इसमें सोमनाथ मंदिर के इतिहास का सचित्र वर्णन किया जाता है। इतिहास में कई बार सोमनाथ मंदिर को तोड़ा तथा पुनर्निर्मित किया गया है।