Breaking NewsBusinessTechTop NewsWorldउत्तर प्रदेशउत्तराखंडक्राइमगुजरातछत्तीसगढ़छोटा पर्दाजम्मू-कश्मीरदेशनई दिल्लीपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानवायरलवीडियोव्यापारसिनेमासोशल मीडियाहरियाणाहिमाचल प्रदेश

Tandav विवाद के चलते वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने मांगी माफी

देशभर में ‘तांडव’ वेब सीरीज के विरोध को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांग ली है। बता दें कि पिछले सप्ताह अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी हुई सीरीज में कथित तौर पर हिंदू देवताओं को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है जिसके कारण इसकी चौतरफा आलोचना हो रही थी। इस संबंध में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है। वहीं, तांडव के खिलाफ यूपी और महाराष्ट्र में शिकायत दर्ज की गई है।

डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘हम वेब सीरीज तांडव को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं को बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ सोमवार को एक मीटिंग के दौरान वेब सीरीज के विभिन्न पहलुओं और कॉन्टेंट से लोगों की भावनाओं को आहत करने को लेकर काफी संख्या में शिकायत मिली हैं।’

 

अली अब्बास जफर ने आगे लिखा, ‘वेब सीरीज तांडव एक फिक्शन है और अगर इसकी किसी भी व्यक्ति या घटना से समानता है तो यह पूरी तरह से संयोग है। किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, नस्ल, धर्म या धार्मिक विश्वासों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या किसी संस्था, राजनीतिक दल या व्यक्ति का, जीवित या मृत का अपमान करने का इरादा नहीं था। तांडव के कास्ट और क्रू की तरफ से व्यक्त की गई चिताओं को संज्ञान में लिया गया और बिना किसी भावनाओं को आहत किए और बिना शर्त मांग ली है।’

वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर और लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने में रविवार देर रात को एक प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। विवाद के बीच तांडव के अभिनेता सैफ अली खान की मुंबई स्थित ऑफिस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई।

जानकारी के मुताबिक, कई स्थानों पर ‘तांडव’ के कलाकार सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और सुनील ग्रोवर सहित 32 फिल्मी हस्तियों पर केस दर्ज किया गया है। वेब सीरीज में हिंदू देवी देवताओं का उपहास उड़ाने और समाज में जातिवाद को बढ़ावा दिए जाने का आरोप लगाया है। ‘तांडव’ वेब सीरीज में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया के अलावा सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान और कृतिका कामरा जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close