Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडक्राइमगुजरातछत्तीसगढ़छोटा पर्दाजम्मू-कश्मीरदेशनई दिल्लीपंजाबपश्चिम बंगाल चुनावबिहारमध्य प्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानवायरलसिनेमासोशल मीडियाहरियाणाहिमाचल प्रदेश
शिवलिंग पर कंडोम लगी तस्वीर शेयर करने पर अभिनेत्री सायानी घोष के खिलाफ FIR दर्ज, हिंदुओं की भावनाएं हुई आहत

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने ट्विटर पर एक मीम शेयर करने को लेकर बंगाली अभिनेत्री सायोनी घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। दर्ज शिकायत में बीजेपी नेता तथागत रॉय ने आरोप लगाया कि अभिनेत्री सियानी घोष द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक मीम से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस तरह के आरोपों को लेकर बंगाली एक्ट्रेस सायोनी घोष ने दावा किया है कि उनका ये मीम वाला ट्वीट फरवरी 2015 का है, जो उन्होंने शेयर नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि ये उन शरारती लोगों का काम है, जिन्होंने उनका अकाउंट हैक किया था।
@sayani06 You have already been reported to Kolkata Police. The complaint is attached. Meanwhile a person from Guwahati has told me that his religious feelings have been hurt by your meme and he is filing a complaint. I hope Assam Police will take cognizance and ask for remand. pic.twitter.com/qn94doOPdG
— Tathagata Roy (@tathagata2) January 16, 2021
Here is another complaint made at Paltan Bazar P.S., Guwahati. pic.twitter.com/iKCyqsQVy0
— Tathagata Roy (@tathagata2) January 17, 2021
बीजेपी के दिग्गज नेता तथागत रॉय ने अभिनेत्री सायानी घोष को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, ”आप ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295A का उल्लंघन किया है। अब परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ।” इस ट्वीट के साथ तथागत रॉय ने शिकायत की कॉपी भी साझा की है।
सायोनी घोष आप पहले ही कोलकाता पुलिस को सूचित कर चुकी हैं। शिकायक की कॉपी इसके साथ अटैच है। इस बीच गुवाहाटी के एक व्यक्ति ने मुझे बताया कि उसकी धार्मिक भावनाओं को आपके द्वारा शेयर किए गए मीम ने आहत किया है। जिसके बाद वो शिकायत दर्ज कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि असम पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेगी और आपका रिमांड मांगेगी।
— saayoni ghosh (@sayani06) January 16, 2021
इस पूरे घटनाक्रम पर सफाई देते हुए अभिनेत्री
सायोनी घोष ने ट्विटर पर लिखा, ”ये पोस्ट फरवरी 2015 का है, जो मेरे संज्ञान में लाया गया है। मैंने खुद इसे देखा है ये बेहद अप्रिय और आपत्तिजनक है। लेकिन ये मैंने नहीं किया है। ये उस वक्त किया गया है, जब मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था।”
Dear all, a post from 2015 has been brought to my notice which is extremely obnoxious..for all your information, I have joined twitter on 2010 and after a brief use I lost interest in carrying forward however the account remained. After a while my pr Bhaska Roy intimidated me
— saayoni ghosh (@sayani06) January 16, 2021
That my account has been hacked and we need to retrieve it immediately. For various reasons we could only do that after 2017 and I got back in touch with the Twitter world with a bang. We have skipped a few unnecessary post while deleting most and I would take strict measure to
— saayoni ghosh (@sayani06) January 16, 2021
सायोनी घोष ने आगे कहा कि वह ट्विटर पर 2010 में आई थीं। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने ट्विटर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था। जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें पता चला था कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने कहा कि जिसके बाद 2017 में उन्होंने ट्विटर पर वापसी की थी। एक्ट्रेस सायोनी घोष ने दावा किया है कि उन्होंने अधिकतर पोस्ट को डिलीट कर दिया था लेकिन कुछ गैर जरूरी पोस्ट उनसे छूट गए थे।
बता दें कि बंगाली अभिनेत्री सायानी घोष को एक पुराने हिंदूफोबिक ट्वीट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल एक्ट्रेस ने 2015 में यह ट्वीट किया था जो कि शनिवार (जनवरी 16, 2021) को वायरल हो गया। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्विटर पर निशाने पर लेना शुरू किया।
साभार:सोशल मीडिया
18 फरवरी 2015 को, अभिनेत्री ने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें एक महिला को पवित्र हिंदू प्रतीक शिवलिंग के ऊपर कंडोम डालते हुए दिख रही थी। उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन दिया ‘Gods cudnt have been more useful’ (भगवान अब और उपकारी नहीं हो सकते)। बता दें कि हिंदू संस्कृति को अपमानित करता उनका ये ट्वीट महाशिवरात्रि के अवसर पर किया गया था, जो कि उस साल 17 फरवरी को मनाया गया था।