Breaking NewsBusinessTop NewsWorldदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलविदेशव्यापारसोशल मीडिया

ब्रिटेन ने पीएम मोदी को भेजा G-7 सम्मेलन का न्योता, शिखर सम्मेलन से पहले भारत आ सकते हैं पीएम बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-7 समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। जानकारी के मुताबिक, यह सम्मेलन जून में ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में होना तय हुआ है। जी-7 समूह में दुनिया की प्रमुख सात आर्थिक शक्तियां- ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल है। यह समूह कोरोनावायरस महामारी, जलवायु परिवर्तन और मुक्त व्यापार जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेगा। एक प्रेस बयान में कहा गया है कि “ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जी-7 से पहले भारत की यात्रा पर आ सकते हैं।”

विदित हो कि ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भारत आना था, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना का म्युटेंट स्ट्रेन सामने आने के बाद उन्होंने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था।

बता दें कि भारत जी-7 का सदस्य देश नहीं है। भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को भी जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है। बयान में कहा गया है कि तीनों देशों को समिट के लिए बतौर मेहमान बुलाया गया है ताकि विशेषज्ञता और अनुभव को जोर दिया जा सके।

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत और ब्रिटेन के बीच सहयोग बढ़ने पर जोर देते हुए ब्रिटिश उच्चायोग की तरफ से बयान में कहा गया, “दुनिया की फार्मेसी के रूप में भारत पहले से ही दुनिया को 50 प्रतिशत से ज्यादा वैक्सीन की आपूर्ति करता है। यूनाइटेड किंगडम और भारत ने कोरोना जैसी महामारी के दौरान एक साथ मिलकर काम किया है। हमारे प्रधानमंत्री लगातार बातचीत करते रहते हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि जी-7 सम्मेलन से पहले वो भारत का दौरा करेंगे।

G-7 दुनिया की सात सबसे बड़ी विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह है। इसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमरीका शामिल हैं। इसे ग्रुप ऑफ सेवन भी कहा जाता है। शुरुआत में यह छह देशों का समूह था और इसकी पहली बैठक 1975 में हुई थी। एक साल बाद ही यानी 1976 में इस ग्रुप में कनाडा को शामिल किया गया था और यह ग्रुप 7 बन गया। हर देश बारी-बारी से इस ग्रुप की अध्यक्षता करते हैं और सालाना शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close