Breaking NewsGamesIPL 2020Top Newsखेलदेशनई दिल्लीमहाराष्ट्रवायरलसोशल मीडिया

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के पिता का हुआ आकस्मिक निधन, भाई क्रुणाल टी20 टूर्नामेंट को बीच में छोड़ घर लौटे

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के पिता हिमांशु पंड्या का शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हार्दिक के बड़े भाई और ऑलराउंडर क्रुणाल बड़ौदा की टीम को छोड़कर घर रवाना हो गए हैं। वह सैयद मुश्ताक अली टूर्नमेंट में खेल रहे थे। क्रुणाल अपने परिवार के पास चले गए हैं और इस वजह से वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे। वहीं हार्दिक पांड्या फिलहाल घर पर ही रहकर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट सीरीज के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं।

बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन के सीईओ शिशिर हतंगड़ी ने इस घटना पर शोक जताया है। उन्होंने कहा है, ‘हां, क्रुणाल पंड्या बबल से बाहर चले गए हैं। यह एक निजी क्षति है। बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन इस दुख की घड़ी में हार्दिक और क्रुणाल के साथ है।’

 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के पिता के निधन पर शोक जताया है। विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हार्दिक और क्रुणाल के पिता के निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया। एक-दो बार उनसे बात भी की थी, एक हर्षित और जीवन से भरे व्यक्ति थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

बता दें कि मौजूदा सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में क्रुणाल ने 3 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच में क्रुणाल ने 76 रन की पारी खेली थी। बड़ौदा अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप सी में टॉप पर है।

उल्लेखनीय है कि हार्दिक और क्रुणाल दोनों भाईयों को एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का अहम रोल रहा है। इनके पिता ने दोनों भाइयों को बहुत कम उम्र में क्रिकेट सीखाने का काम शुरू किया था।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close