Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशनई दिल्लीपश्चिम बंगाल चुनावराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

TMC सांसद नुसरत जहां ने कोरोना से ज्यादा खतरनाक बीजेपी को बताया तो BJP ने किया पलटवार

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार कर रही राजनीतिक पार्टियां अपनी जनहित योजनाओं पर चर्चा करने की बजाय सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रही हैं। टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने कहा, ‘अपनी आंखें और कान खुली रखिए क्योंकि आपके आस-पास ऐसे लोग हो सकते हैं, जो कोविड-19 से भी ज्यादा खतरनाक हैं। क्या आपको पता है कि कोविड से ज्यादा क्या खतरनाक है, वो है BJP’ नुसरत जहां ने आगे कहा, ‘बीजेपी को हमारी (पश्चिम बंगाल की) संस्कृति के बारे में पता नहीं है, क्योंकि वे मानवतावाद को नहीं समझते। वो लोग कड़ी मेहनत की कीमत नहीं समझते। वो लोग केवल कारोबार जानते हैं। उन लोगों के पास बेशुमार दौलत है।’

TMC सांसद नुसरत जहां के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

तृणमूल सांसद नुसरत जहां के इस विवादित बयान को लेकर बीजेपी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने इसके लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है। उन्होंने ममता सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है।

 

अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में सबसे बुरे प्रकार की वैक्सीन राजनीति सामने आ रही है। सबसे पहले ममता सरकार में मंत्री सिद्दीकला चौधरी ने वैक्सीन से भरे ट्रक को रोका। अब एक टीएमसी सांसद मुस्लिम मेजोरिटी वाली इलाके में बीजेपी की तुलना कोरोना से कर रही हैं।’ लेकिन पिशी (ममता बनर्जी) चुप हैं। क्यों? तुष्टिकरण?’

गौरतलब है कि 16 जनवरी से देशभर में वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना की वैक्सीन भेजी गई थी लेकिन कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग बंद था, जिसकी वजह से वैक्सीन ले जाने वाले विशेष वाहन को 12 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ा। ममता बनर्जी की कैबिनेट में राज्यमंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी की अगुवाई में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया था।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close