Breaking NewsTop NewsWorldउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़जम्मू-कश्मीरदेशनई दिल्लीपंजाबपश्चिम बंगाल चुनावबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानवायरलसोशल मीडियाहरियाणाहिमाचल प्रदेश
आज से राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा अभियान शुरू, सबसे पहले राष्ट्रपति करेंगे दान

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद आज से राष्ट्रव्यापी चंदा अभियान शुरू करने जा रहा है। राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि और वीएचपी के अध्यक्ष आलोक कुमार 15 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद प्रतिनिधिमंडल सुबह 11.45 बजे एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेगा।
जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर निर्माण के लिए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चंदा देने वाले पहले सहयोगी होंगे। हालांकि, इस बात पर सभी की निहागें टिकी होंगी कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राम मंदिर निर्माण के लिए कितनी राशि चंदे के रूप में भेंट करते हैं। बताया जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए वीएचपी के कार्यकर्ता देशभर में 5 लाख से भी ज्यादा गांवों में 12 करोड़ से भी ज्यादा परिवारों से संपर्क करेंगे और चंदा मांगेंगे।
श्रीराम मंदिर की प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने का काम 27 फरवरी तक चलेगा। अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद को लोगों का समर्पण और सहयोग राशि मिलेगी। इस दौरान दस रुपये, 100 रुपये, 1,000 रुपये के कूपन होंगे। वहीं 2,000 से ज्यादा सहयोग करने वालों को रसीद दी जाएगी। इस चंदे के माध्यम से अयोध्या में श्रीराम जी का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य किया जाएगा।