Breaking NewsBusinessTechTop NewsWorldउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़जम्मू-कश्मीरदेशनई दिल्लीपंजाबपश्चिम बंगाल चुनावबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थानवायरलविदेशव्यापारसोशल मीडियाहरियाणाहिमाचल प्रदेश

आज से लैंडलाइन फोन से मोबाइल नंबर डायल करते समय शून्य लगाना हुआ अनिवार्य, पढ़िए पूरी खबर

लैंडलाइन फोन से लैंडलाइन या मोबाइल से लैंडलाइन या फिर मोबाइल से मोबाइल फोन पर नंबर डायल करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा किन्तु यदि आप किसी लैंडलाइन फोन से मोबाइल फोन पर नंबर डायल करना चाहते हैं तो आज शुक्रवार से आपको पहले शून्य यानी 0 का बटन दबाना ही होगा।

बता दें कि देश में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर टेलीकॉम विभाग (डॉट) के पिछले वर्ष के नवंबर माह में जारी आदेश की याद दिलाई है। बता दें कि नवंबर माह में संचार मंत्रालय ने लैंडलाइन से मोबाइल पर फोन करने के लिए 0 डायल करना अनिवार्य किए जाने की जानकारी दी थी। साथ ही कहा था कि इस कदम से भविष्य में उपयोग के लिए पर्याप्त नंबरिंग खाली जाएगी। मंत्रालय ने कहा था कि इससे करीब 253 करोड़ नंबरिंग सीरीज उपलब्ध होने की संभावना है।

BSNL के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने कहा कि निर्देशों के पालन के लिए आवश्यक उपभोक्ता जागरूकता संपर्क शुरू कर दिया गया है। Airtel ने अपने उपभोक्ताओं को भेजे संदेश में कहा, 15 जनवरी से प्रभावी हो रहे डॉट के निर्देशों के हिसाब से लैंडलाइन से मोबाइल पर फोन करते समय नंबर से पहले 0 डायल करना अनिवार्य कर दिया गया है। Reliance Jio ने भी अपने उपभोक्ताओं को इसी तरह का संदेश भेजा है।

विदित हो कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने इस तरह के कॉल के लिए 29 मई 2020 को नंबर से पहले ‘शून्य’ (0) लगाने की सिफारिश की थी। इससे टेलिकॉम कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिल पाएगी। दूरसंचार विभाग ने फिक्स्ड लाइन और मोबाइल के लिए भविष्य में और अधिक नंबर वितरित किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दूरसंचार नियामक ट्राई की सिफारिशों को मंजूर करते हुए उसे क्रियान्वित करने का फैसला किया है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close