Breaking NewsFoodsTop Newsदेशनई दिल्लीवायरलसमय विशेषसोशल मीडिया

मकर संक्रांति पर्व पर Namaste people foundation ने आयोजित किया वितरण कार्यक्रम

Namaste people foundation ने मकर संक्राति के पावन पर्व पर नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित किलकारी भैरव मंदिर पर जरूरतमंद लोगों को तिल-गुड़ ,उड़द की दाल और चावल के साथ- साथ कंबल का भी वितरण किया।

बता दें कि वितरण का यह कार्य ‘नमस्ते पीपल फाउंडेशन’ की दिल्ली प्रभारी ऋतु सिंह और यूपी उपाध्यक्ष राजकुमार तोमर द्वारा कराया गया। इस वितरण कार्य में शशि गुप्ता का भी सहयोग रहा। गौरतलब है कि ‘नमस्ते पीपल फाउंडेशन’ सहयोगकर्ता की जानकारी प्रत्येक पैकेट पर अंकित करता है। प्रत्येक पैकेट पर सहयोगकर्ता के नाम अंकित किए गए थे।

नमस्ते पीपल फाउंडेशन देश की सेवा में हर तरह से तत्पर रहता है। कार्यक्रम स्थल पर नमस्ते पीपल फाउंडेशन के संस्थापक संचालक बृजेश कुमार जी भी मौजूद रहे। किलकारी भैरव मंदिर पर नमस्ते पीपल फाउंडेशन के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस वितरण कार्यक्रम में यह खास ध्यान रखा गया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति छूट न जाए।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close