Breaking NewsLife StyleTop NewsWorldक्राइमवायरलविदेशसोशल मीडिया

कोरोनावायरस के चलते पति के गले में कुत्ते का पट्टा डाल टहला रही थी महिला, पुलिस ने लगाया लाखों रुपए जुर्माना

महिलाओं के साथ अत्याचार की खबरें अक्सर सुनने और पढ़ने को मिलती रहती हैं। किंतु एक पुरुष के साथ उसकी ही पत्नी बीच बाजार में उस पर अत्याचार कर रही है जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला पर जुर्माना लगाया है। जानकारी के मुताबिक, यह हैरान करने वाली खबर कनाडा के क्यूबेक राज्य से है जहां एक महिला ने कोरोना वायरस की पाबंदियों से बचने के लिए पति को गले में कुत्ते का पट्टा डालकर टहलाने ले गई। सोशल मीडिया पर महिला के इस अजीबोगरीब प्रयोग का खूब मजाक उड़ रहा है।

ट्विटर पर कैली ग्रेग नामक एक यूजर ने ये जानकारी शेयर की है। कैली ने लिखा है कि उसने क्यूबेक की शेरब्रूक पुलिस से इस बात की तस्दीक की है कि कर्फ्यू में पति के गले में पट्टा डालकर बाहर घूम रही महिला पर जुर्माना ठोंका गया है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात एक महिला अपने पति को टहलाने क्यूबेक की सड़कों पर ले गई। लेकिन वहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए रात के आठ बजे से करीब पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है, वहीं कुछ चीजों को छूट दी गई है, इसमें कुत्ता टहलाना शामिल है। महिला जब अपने पति के गले में कुत्ते की रस्सी डालकर टहलाने रही थी तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और सवाल किए तो उसने अपने पति की तरफ इशारा किया और कहा कि वह कुत्ते को घुमाने ले जा रही है।

दंपति द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर पुलिस ने उस महिला और उसके पति पर लगभग 87-87 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। पुलिस ने कहा कि जोड़े ने पुलिस से सहयोग नहीं किया जिस कारण उन पर जुर्माना लगाया गया है।

स्थानीय पुलिस की प्रवक्ता इजाबेले सेरडॉन ने कहा कि पत्नी, पति को रस्सी से बांधकर ले जा रही थी। जब पत्नी से सवाल किया गया तो उसने पति की ओर से इशारा करते हुए कहा कि वह कुत्ते को ही ले जा रही है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने पर कपल ने पुलिस से सहयोग नहीं किया, लेकिन जुर्माने की राशि स्वीकार कर ली।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close