Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीपश्चिम बंगाल चुनावबिहारराजनीतिवायरलवीडियोसोशल मीडिया

औवेसी को लेकर बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने कहा, ‘बिहार के बाद अब UP और बंगाल में भी करेंगे हमारी मदद’, वीडियो वायरल

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद साक्षी महाराज अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार बीजेपी सांसद ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बयान देते हुए अपनी ही पार्टी को परेशानी में डाल दिया है। साक्षी महाराज ने तंजात्मक लहजे में कहा कि ओवैसी अब बिहार के बाद बीजेपी को पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी मदद करेंगे।

 

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, ‘यह ईश्वर की कृपा है। भगवान उन्हें (ओवैसी को) और भी शक्ति दें। उन्होंने बिहार में हमारी मदद की और उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी करेंगे।’ बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने चुनाव लड़ा और पांच सीटों पर जीत दर्ज की।

विपक्षी दलों ने उन पर बीजेपी की B-टीम होने का आरोप लगाया था। राजनीति चर्चाओं में कहा गया था कि ओवैसी के दल ने बड़ी संख्या में मुस्लिम वोटबैंक में सेंधमारी की थी। मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके में उनकी पार्टी को 5 सीटों पर जीत भी मिली। राष्ट्रीय लोकदल, कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने ओवैसी पर मुस्लिम वोट बैंक को काटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था।

अब असदुद्दीन ओवैसी पश्चिम बंगाल के चुनाव में उतरने का ऐलान कर चुके हैं, जहां मुस्लिम आबादी 27 फीसदी है। बीजेपी से टक्कर के बीच ममता बनर्जी के लिए ओवैसी को जाने वाले मुस्लिम वोटर्स को रोकना बड़ी चुनौती है। उन्होंने बंगाल के प्रमुख चेहरे अब्बास सिद्दीकी के साथ भी मुलाकात की है।

भाजपा के मुस्लिम प्रेम पर पूछे गए सवाल पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है। इसी वजह से भाजपा मुसलमानों का भी विश्वास जीतने और उनका विकास करने में लगी हुई है। अब मुसलमान भी इस बात को समझने लगा है कि पिछले 65 साल उन्‍हें तुष्टिकरण के नाम पर डराया गया है। मुझे लगता है आज मुसलमानों को समझ में आ गया है कि वास्तव में हमारी हितैषी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। इसी वजह से बड़ी संख्या में मुसलमान धीरे-धीरे भाजपा से जुड़ रहा है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close