Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़जम्मू-कश्मीरदेशनई दिल्लीपंजाबपश्चिम बंगाल चुनावबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानवायरलसोशल मीडियाहरियाणाहिमाचल प्रदेश

पीएम मोदी ने चार भाषाओं में ट्वीट कर देशवासियों को दी मकर संक्रांति और पोंगल के त्योहार की बधाई

भारत में आज मकर संक्रांति और पोंगल का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। इन त्योहारों पर देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खास अंदाज में बधाई दी है। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर चार भाषाओं में त्योहारों की बधाई देते हुए ट्वीट किए हैं। पीएम मोदी ने हिंदी भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा, “ देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें।”

 

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई और ट्वीट कर देशवासियों को पोंगल त्योहार की बधाई भी दी और लोगों के जीवन में खुशियों की कामना की।

 

 

गौरतलब है कि मकर संक्रांति का पर्व असम, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, त्रिपुरा, तमिलनाडु, केरल में भी धूमधाम से मनाया जाता है। तमिलनाडु में इसे पोंगल तो असम में बिहू कहते हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close