Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
बीजेपी नेता ने कहा-देश के कुछ मुस्लिमों को हमारे वैज्ञानिकों पर भरोसा नहीं है तो पाकिस्तान चले जाएं, विवाद शुरू

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते जहां पूरा विश्व वैक्सीन को लेकर इंतजार कर रहा है, वहीं भारत में वैक्सीन की प्रामाणिकता पर धार्मिक और राजनीतिक बयानबाजी चल रही है। वैक्सीन में जानवरों के अवशेष मिले होने की चल रही अफवाहों के बीच बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा,’मैंने कहा था कि यदि लोग अपने स्वयं के वैज्ञानिकों, सरकार, प्रधानमंत्री, सेना और पुलिस पर भरोसा नहीं करते हैं, तो इसका मतलब है कि वे अपने देश पर भरोसा नहीं करते हैं। इसलिए, वे जहां चाहें चले जाएं। अगर उन्हें पाकिस्तान पर भरोसा है, तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए। मैंने जो कहा उसमें गलत क्या है ?’ विधायक संगीत सोम मंगलवार को उत्तर प्रदेश के चंदौसी में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि विपक्ष समेत कुछ दूसरे लोगों के कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाने को लेकर उन्होंने यह जवाब दिया है।
संगीत सोम ने देश के कुछ मुस्लिमों पर टिप्पणी करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को लेकर कहा कि कुछ महीने जेल में बिताने की वजह से सोमनाथ गुंडों जैसी बातें कर रहे हैं। केजरीवाल की बुद्धि भी भ्रष्ट हो गई है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
इसके अलावा कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे लोग किसान नहीं हैं, बल्कि वे किसान विरोधी हैं। संगीत सोम ने इससे पहले चंदौसी में ही भारतीय युवा मोर्चा के कार्यक्रम में UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश के शासन में उत्तर प्रदेश मुगल सल्तनत बन गया था। अखिलेश इस सल्तनत के आखिरी शासक होंगे, क्योंकि उन्हें अब दूसरा मौका नहीं मिलेगा।
गौरतलब है कि दुनियाभर में मुस्लिमों ने वैक्सीन में सुअर की चर्बी (पोर्क जिलेटिन) मिश्रित होने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कई वैक्सीन कंपनियों का कहना है कि वे अपने टीके में किसी भी प्रतिबंधित चीज का इस्तेमाल नहीं करते। हालांकि, वैज्ञानिक मानते हैं कि वैक्सीन को स्थिर रखने के लिए पोर्क जिलेटिन का इस्तेमाल कई बार जरूरी हो जाता है। ऐसे में वैक्सीन को लेकर मुस्लिमों ने संशय जाहिर किया है।