Breaking NewsTop Newsक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडिया

महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार के मंत्री पर महिला सिंगर ने लगाया रेप का आरोप, मंत्री ने अवैध संबंध किए स्वीकार तो बीजेपी हुई हमलावर

मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक महिला ने महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि ओशिवारा पुलिस स्टेशन ने भी उसकी शिकायत को दर्ज नहीं किया। पीड़िता ने कहा है कि उसकी जान खतरे में है। पीड़िता ने धनंजय मुंडे पर साल 2006 से यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। बॉलीवुड में मौका दिलाने के नाम पर जबरदस्ती पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए जाने के आरोप लगाए गए हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता धनंजय मुंडे पर पीड़िता सिंगर ने बलात्कार और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए दर्ज शिकायत की फोटो ट्वीट की। उन्होंने अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों पर मुंडे के खिलाफ उनकी शिकायत स्वीकार नहीं करने का आरोप लगाया है। सिंगर ने दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है और अपने लिए मदद भी मांगी है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि मुझे बदनाम और ब्लैकमेल करने की साजिश की जा रही है। मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत और झूठे हैं। मुंडे ने कहा कि पत्नी के अलावा एक दूसरी महिला के साथ 2003 से मेरे संबंध थे। यह बात मेरे परिवार पत्नी और मित्र परिवार को पता थी। सहमति के आधार पर बने इन संबंधों से मुझे एक लड़का और एक लड़की भी हुई है। इन दोनों बच्चों को मैंने अपना नाम भी दिया है। स्कूल में एडमिशन से लेकर सभी दस्तावेजों में पिता के तौर पर मेरा नाम है। यह बच्चे मेरे साथ ही रहते हैं, मेरे परिवार में पत्नी और मेरे बच्चों ने इन बच्चों को भी परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार किया है।

इस मामले के मीडिया में तूल पकड़ने पर कथित आरोपी धनंजय की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे के लिए बीजेपी नेता आक्रमक हो चुके हैं। महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा उमा खापरे ने धनंजय मुंडे से इस्तीफा देने की मांग की है। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने भी धनंजय मुंडे को खेलते हुए कहा है कि जब तक धनंजय मुंडे बलात्कार के आरोपों से मुक्त नहीं हो जाते तब तक उन्हें मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उनके खिलाफ हुई इस शिकायत ने महाराष्ट्र की अस्मिता को ठेस पहुंचाई है। धनंजय मुंडे के खिलाफ एक गायिका ने बलात्कार की शिकायत मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। उमा खापरे ने कहा कि हिंदू धर्म में दो पत्नियां अमान्य मानी जाती हैं। लेकिन धनंजय मुंडे ने दो पत्नियां होने की बात स्वीकार की है। धनंजय मुंडे अगर इस्तीफा नहीं देते हैं तो हम रास्ते पर सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।

गौरतलब है कि एनसीपी नेता धनंजय मुंडे उद्धव ठाकरे सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री हैं। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के भतीजे धनंजय मुंडे ने अपने चाचा का साथ छोड़ते हुए एनसीपी ज्वाइन कर ली थी। 2019 में धनंजय मुंडे ने अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे को चुनाव में हराया था।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close