Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलसोशल मीडिया
आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले शख्स को कांग्रेस नेता ने किया सम्मानित, विरोध शुरू

उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर सोमवार को स्याही फेंके जाने के मामले में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। अब अचानक उत्तर प्रदेश और दिल्ली की राजनीति गर्माती हुई नजर आ रही है। दरअसल, रायबरेली के कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने इस मामले स्याही फेंकने वाले शख्स की तारीफ कर दी है और उसे इनाम देकर सम्मानित करते हुए सबको हैरान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, राकेश सिंह ने सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह को 51 हजार रुपये देकर सम्मानित किया है।
जितेंद्र सिंह को सम्मानित करने के दौरान कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने कहा कि काली स्याही फेंक कर जितेंद्र सिंह ने यह बताने की कोशिश की है कि उत्तर प्रदेश में आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना बेहद गलत है। कार्यकर्ता ने आप विधायक को जैसा को तैसा जवाब दिया है। उसने ऐसा कर रायबरेली का मान बढ़ाया है।
बता दें कि कांग्रेस विधायक राकेश सिंह के भाई दिनेश सिंह भारतीय जनता पार्टी से एमएलसी हैं। वहीं राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी की छवि साफ-सुथरी और ईमानदार है। लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश में आकर नेतागिरी करने के चक्कर में उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं इसका कड़े शब्दों में विरोध करता हूं। कांग्रेस विधायक का कहना है कि कोरोना काल में दिल्ली से लोगों को निकाला जा रहा था तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनकी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए थे। अब दिल्ली से आकर कोई मुख्यमंत्री के बारे में कोई टिप्पणी करे तो यह कतई बर्दाश्त नहीं।
इस पूरे घटनाक्रम पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह ने स्याही फेंकने को लेकर कहा कि आप विधायक ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सका। आगे भी नहीं करुंगा। इसलिए मैंने उन पर काली स्याही फेंक अपना विरोध जताया।
आम आदमी पार्टी से विधायक व दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। सदर कोतवाली में सोमवार को दर्ज कराए गए मामले में कोर्ट ने आरोपी विधायक सोमनाथ भारती के विरुद्ध वारंट-बी जारी किया है। एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार बरनवाल ने मामले में आरोपी विधायक को 15 जनवरी को जिला कारागार सुल्तानपुर से तलब करने का आदेश दिया है।
कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक संदीप कुमार सिंह के मुताबिक 11 जनवरी को सदर कोतवाल अतुल सिंह ने सोमनाथ भारती समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने व जान से मार डालने की धमकी देने समेत कई अन्य आरोप लगाते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआईआर में इस बात का जिक्र किया गया था कि आप विधायक ने सीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सदर कोतवाल को वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी।
मंगलवार को मामले के विवेचक अरुण कुमार अवस्थी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर सुल्तानपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से जुड़े एक अन्य मामले में सुल्तानपुर जिला जेल में निरुद्ध आरोपी विधायक सोमनाथ भारती की तलबी के लिए वारंट बी जारी करने की याचना की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए आरोपी विधायक की तलबी के लिए वारंट बी जारी करने का आदेश दिया।