Breaking NewsGamesTop NewsWorldखेलदेशवायरलविदेशसोशल मीडिया
ओलिंपिक तैयारियों को लेकर भारत को लगा झटका, Thailand Open 2021 से पहले साइना नेहवाल हुई कोरोना पॉजिटिव

कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को बैंकॉक में थाईलैंड ओपन से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, यह दूसरा मौका है, जब सायना कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। वह सिर्फ एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से ठीक हुई थीं। सायना नेहवाल तीसरे टेस्ट के दौरान सोमवार को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाई गईं, जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ेगा। साइना नेहवाल ने बैंकॉक में हुए अपने तीसरे कोरोना टेस्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की। ये टेस्ट 11 जनवरी को किया गया था।
3rd COVID test here in bangkok 😢😢… The tournament starts tomorrow 👍👍 #bangkok #Thailandopen #tournament #badminton pic.twitter.com/Lc5c7YZkQa
— Saina Nehwal (@NSaina) January 11, 2021
साइना नेहवाल के अलावा एक और शटलर एचएस प्रणॉय भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, जब ये शटलर भारतीय बैडमिंटन के पूरे दलबल के साथ थाइलैंड पहुंचे थे, तब इन्हें कोरोना नहीं निकला था। वहां पहुंचने पर हुए टेस्ट में उनका रिजल्ट नेगेटिव आया था, जिसके बाद ही इन्हें प्रैक्टिस की इजाजत दी गई थी।
बता दें कि थाइलैंड में साइना और प्रणॉय को BWF-100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शिरकत करना था, जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से ही हुई है। कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद साइना और प्रणॉय दोनों को टूर्नामेंट से हटना पड़ा है। वहीं साइना नेहवाल के पति पी. कश्यप को क्वारंटीन में रखा गया है। पिछले साल मार्च में कोरोना से लगे ब्रेक के बाद BWF-100 बैडमिंटन का पहला टूर्नामेंट था, जिसके जरिए साइना और प्रणॉय अपनी टीम के बाकी सदस्यों के साथ कोर्ट पर उतरने वाले थे। थाइलैंड ओपन में कुल 12 भारतीय शटलर हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत, चिराग सेट्ठी और सौरभ वर्मा जैसे बड़े नाम है।
थाइलैंड में शुरू हुए टूर्नामेंट में साइना और प्रणॉय भारत के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। इसके अलावा ये टूर्नामेंट इन दो शटलर्स के ओलिंपिक की तैयारियों के मद्देनजर भी अहम था। ऐसे में इन दोनों को कोरोना होने से इनके ओलिंपिक ड्रीम्स को तो झटका लगा ही है।