Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशराजस्थानवायरलसोशल मीडिया
जयपुर में RAS अधिकारी की बहन की हत्या, इलाके में फैली दहशत, अगले महीने बेटे की शादी की तैयारियों में जुटी थी

राजस्थान के जयपुर के शिप्रापथ इलाके में सोमवार दिनदहाड़े घर में एक महिला की बंधक बनाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय विद्या देवी वारदात के समय घर पर अकेली थी। वह गुर्जर की थड़ी स्थित एक सरकारी स्कूल में टीचर थीं। जांच में पता चला कि मृतका के बेटे अभिनव चतुर्वेदी की 15 फरवरी को शादी होनी है। शादी की तैयारियों के लिए विद्या देवी स्कूल नहीं जा रहीं थीं। विद्या देवी के छोटे भाई युगांतर शर्मा RAS अधिकारी हैं और जयपुर शहर में एसडीएम के पद पर तैनात हैं।
मृतका विद्या देवी का बेटा अभिनव भोपाल में एक आईटी कंपनी में नौकरी करता है। महिला जयपुर में अकेली ही रहती थी। पुलिस ने यह पूरी वारदात लूट के इरादे से होने की आशंका जाहिर की है। हालांकि, अन्य पहलूओं पर भी जांच की जा रही है। पुलिस को पड़ोसियों से जानकारी मिली कि सोमवार सुबह करीब 7 बजे विद्या देवी को घर से बाहर दूध लेते हुए देखा गया था। इसके बाद गाय को चारा डालने भी गईं थी। फिर उनको घर के बाहर नहीं देखा गया।
घटनास्थल पर जांच करती हुई पुलिस
इसके अलावा यह बात भी सामने आई है और विद्या देवी की आदत थी कि वह रोज सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लड्डू गोपाल की फोटो की डीपी लगाती थी। सोमवार सुबह जब डीपी अपडेट नहीं हुई तो स्कूल के स्टाफ ने उन्हें कॉल की। लेकिन, उनका फोन नहीं उठा। कई बार कॉल करने के बाद भी जब फोन नहीं उठा तो स्कूल स्टाफ ने पड़ोस में रहने वाले राजेश जैन को फोन किया। उनसे विद्या देवी से बात करवाने के लिए कहा। राजेश जैन ने विद्या देवी के घर के बाहर जाकर आवाज लगाई। लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद जैन ने अपने बेटे को बुलाया और मकान के ऊपर की छत से घर में जाकर देखने के लिए कहा। जब बेटा ऊपर गया तो वह चीख पड़ा। वहां रेलिंग से बंधा महिला का शव पड़ा हुआ था।
सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शहर व हाईवे पर ए-श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई। पुलिस ने डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाल रही है। पुलिस प्रथमदृष्टया मान रही है कि रैकी कर बदमाशों ने डकैती की योजना बनाई। जिसके बाद आधा दर्जन बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। घर से लूटे गए सामान के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस को शक है कि हत्या में किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ हो सकता है।