Breaking NewsFoodsTop Newsउत्तर प्रदेशक्राइमछोटा पर्दादेशनई दिल्लीपंजाबमनोरंजनमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसिनेमासोशल मीडियाहरियाणाहिमाचल प्रदेश

73 वर्षीय दादी ने किया कंगना राणावत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज

किसान आंदोलन को लेकर जहां किसानों के समूह के प्रतिनिधि और केंद्र सरकार के मंत्री इन किसानों की मांगों पर चर्चा करते हुए आंदोलन को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, फिल्मी कलाकार और कुछ खिलाड़ी इस किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी करते रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने भी इस आंदोलन को लेकर कुछ ट्विट किए थे जिससे अभिनेत्री कंगना राणावत को लंबे समय से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब पंजाब की एक महिला किसान महिंदर कौर ने अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ बठिंडा की अदालत में शिकायत दर्ज कराई है।


किसान आंदोलन के दौरान कंगना राणावत ने मोहिंदर कौर से जुड़ी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘हाहाहा, यह वही दादी है, जिसे टाइम मैगजीन के कवर पर सबसे पावरफुल इंडियन बताया गया था। वह 100 रुपए में उपलब्ध है। पाकिस्तानी पत्रकारों ने भारत के लिए शर्मनाक तरीके से इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है। हमें इंटरनेशनल लेवल पर बोलने के लिए अपने ही लोगों की जरूरत है।’

शिकायतकर्ता कौर के वकील रघबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यह शिकायत भादंसं की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि की सजा) के तहत दर्ज की गई है। वकील ने कहा कि अदालत ने शिकायत पर सुनवाई के लिए 11 जनवरी की तारीख तय की है। अपनी शिकायत में पंजाब की 73 वर्षीय महिला किसान ने कहा कि अभिनेत्री ने एक अन्य महिला से तुलना करते हुए ट्वीट में उनके खिलाफ ‘झूठा आरोप और टिप्पणियां’ कीं। उनका कहना था कि वह वही ‘दादी’ हैं जो शाहीन बाग विरोध का हिस्सा थीं।

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता कौर ने शिकायत में आरोप लगाया, “इस तरह की टिप्पणियां कर अभिनेत्री ने मेरी प्रतिष्ठा को कम किया।’’ शिकायत के अनुसार, “गलत और अपमानजनक” ट्वीट के कारण, शिकायतकर्ता को गंभीर मानसिक तनाव, पीड़ा, उत्पीड़न, अपमान आदि का सामना करना पड़ा है। बता दें कि इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने 73 वर्षीय दादी के समर्थन में ट्वीट कर कंगना राणावत को फटकार लगाई थी।

पंजाब के बहादुरगढ़ जांदियां गांव की रहने वाली कौर ने कहा कि कंगना राणावत ने बिना शर्त माफी भी नहीं मांगी है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने शाहीन बाग की दादी के नाम से मशहूर बिलकिस बानो और महिंदर कौर की तस्वीरें साझा की थीं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close