Breaking NewsTop Newsक्राइमदेशमहाराष्ट्रराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

महाराष्ट्र के भंडारा जिले के अस्‍पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्‍चों की हुई दर्दनाक मौत

कोरोनाकाल से बचने की जद्दोजहद में लगे भारत के लिए एक और दुखदाई घटना देखने को मिल रही है। महाराष्‍ट्र के भंडारा जिले के गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल के न्‍यू बोर्न केयर यूनिट में देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने से 10 बच्‍चों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस आगजनी में सिर्फ 7 बच्‍चों को बचाया जा सका है।

बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना करीब देर रात दो बजे हुई। जैसे ही ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने यूनिट का दरवाज़ा खोला और कमरे में आग की लपेटें देखी तो तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। हालाँकि आग लगने की पूरी वजह अभी तक साफ़ नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में आग शोर्ट सर्किट के कारण लगी है। लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने अस्पताल में लोगों की मदद के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

 

इस घटनाक्रम को लेकर सरकारी जिला अस्‍पताल भंडारा के सिविल सर्जन प्रमोद खांडते ने बताया, भंडारा जिला सिविल अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में आज तड़के 2 बजे आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई है। यूनिट से सात बच्चों को बचाया गया है।

बता दें कि महाराष्ट्र के अस्पातलों में आग की घटना कोई नई बात नहीं है। बीते साल सितंबर में राज्य के पश्चिमी क्षेत्र कोल्हापुर स्थित एक शासकीय अस्पताल में आग लग गई थी। छत्रपति प्रमिला राजे शासकीय अस्पताल में हुई इस आगजनी के पीछे का कारण भी शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा था। गौरतलब है कि जिस वक्त अस्पताल में यह घटना हुई थी, उस समय यहां 400 से ज्यादा कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा था।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close