Breaking NewsTop Newsदेशनई दिल्लीबिहारराजनीतिवायरलसोशल मीडिया

कोरोना वैक्सीन पर तेजप्रताप ने पीएम मोदी पर की टिप्पणी,कहा- ‘पहले मोदीजी टीका लगवा लें, फिर हम भी लगवा लेंगे’

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर सारा विश्व इंतजार कर रहा है। किंतु भारत में कोरोनावायरस की दो वैक्सीन को अनुमति मिल चुकी है, जिसके बाद अगले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन भी शुरू हो जाएगा। वैक्सीन लगवाने को लेकर राजनीतिक लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलने लग गए हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह वैक्सीन लगवाने से इंकार करते हुए कहा कि वह ‘बीजेपी की वैक्सीन’ नहीं लगवाएंगे। उसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और योगगुरु बाबा रामदेव ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाने से फिलहाल के लिए इंकार कर दिया है। अब लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने वैक्सीन लगवाने को लेकर बड़ी विचित्र टिप्पणी की है।

 

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि पीएम मोदी को पहले कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिए। वैक्सीन लगवाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘पहले मोदी जी टीका लगवा लें फिर हम भी लगवा लेंगे।’

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का आज दूसरा चरण जारी है। देश के सभी 736 जिलों में ड्राई रन किया जा रहा है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। DCGI से मिली इस मंजूरी देश के लिए राहत की बात है तो वहीं इस पर सियासत भी तेज है।

बता दें कि देश हरियाणा, हिमाचल और अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर देश के सभी राज्यों और सभी केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन शुरू हो चुका है। इस ड्राई रन के तहत इस बात की तैयारी की जा रही है कि कैसे लोगों को कोरोना वैक्सीन लगानी है और उसकी पूरी प्रक्रिया क्या है। COVID-19 वैक्सीन के टीकाररण के लिए दूसरा ड्राई रन आज चल रहा है। इसके तहत दिल्ली के एम्स में ड्राई रन शुरू किया जा चुका है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Close