Breaking NewsBusinessTop NewsWorldछोटा पर्दादेशमनोरंजनमहाराष्ट्रवायरलविदेशसिनेमासोशल मीडिया
बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री बनीं शिल्पा शिरोडकर जिन्होंने लगवाया कोरोना वैक्सीन, फैंस कर रहे तारीफ

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की वैक्सीन लगवाने को लेकर नेताओं द्वारा देश में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप किए जा रहे हों। किंतु शिल्पा शिरोडकर कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री बन गई है। अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने दुबई से एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में उनकी बांह पर मेडिकल टेप और कॉटन लगी दिख रही है। उन्होंने लिखा है, वैक्सिनेडे और सुरक्षित। उन्होंने लिखा है, थैंक यू यूएई।
Vaccinated and safe !! The new normal .. here i come 2021 ❤️ Thank you UAE 🇦🇪❤️ @ City Walk Dubai https://t.co/OV2FA0mILs
— Shilpa shirodkar (@Shilpashirodkr) January 6, 2021
अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसके बाद फैंस शिल्पा शिरोडकर की तारीफ करने लग गए हैं। एक फैन ने उनकी पोस्ट पर लिखा है, आपको वैक्सीन लग गई? हमें अपडेट देते रहिएगा।
बता दें कि अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने यूके बेस्ड बैंकर अपरेश रंजीत से 2000 में शादी की थी। इसके बाद वह फैमिली के साथ दुबई में रह रही हैं। शिल्पा शिरोडकर की बात करें तो वे 90 के दौर में बॉलीवुड की एक बड़ी अभिनेत्री थी जिन्हें कई फिल्मों में देखा गया था। उन्हें गोपी कृष्ण, दिल ही है और आंखें जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने टीवी की दुनिया में भी काफी काम किया है। पिछली बार उन्हें साल 2013 में सीरियल एक मुट्ठी आसमान में देखा गया था। उस सीरियल को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था।
मिस इंडिया नमृता शिरोडकर की बड़ी बहन होने के नाते शिल्पा शिरोडकर सुर्खियों में बनी रहती है। नमृता शिरोडकर ने साउथ स्टार महेश बाबू से शादी की है।